यीशै दास संभाग प्रतिनिधि ( सरगुजा)की खास रिपोर्ट




अनिता खैरवार को मिली हार.
झगराखांड नगर पंचायत में हुआ चुनाव.
कांग्रेस को झटका.
नगर पंचायत झगराखांड में हुए चुनाव में नेता प्रतिपक्ष पद पर देवनारायण सिंह एवं उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक पांडेय ने जीत दर्ज की। उन्हें 10 वोट मिले, जबकि कांग्रेस पार्टी की उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवार अनिता खैरवार को मात्र 6 वोटों से संतोष करना पड़ा। इस परिणाम को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
कड़ी टक्कर में अभिषेक पांडेय को मिली जीत
नगर पंचायत झगराखांड में नेता प्रतिपक्ष देवनारायण को चुना गया उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में भाजपा समर्थित अभिषेक पांडेय को 10 वोट मिले, जिससे उन्होंने यह पद हासिल किया। इस चुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार अनिता खैरवार को मात्र 6 वोट मिले, जिससे वह पीछे रह गईं।
नगर पंचायत में कांग्रेस की स्थिति हुई कमजोर
इस चुनाव के नतीजे ने नगर पंचायत में कांग्रेस की स्थिति को और कमजोर कर दिया है। नगर पंचायत में भाजपा का उपाध्यक्ष का दबदबा , और अब इस जीत से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
स्थानीय राजनीति पर पड़ेगा असर
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस चुनाव परिणाम से नगर पंचायत की राजनीति पर भी असर पड़ेगा। भाजपा की ओर से समर्थित अभिषेक पांडेय की जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है, जबकि कांग्रेस के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण स्थिति बन गई है।
जनता की प्रतिक्रिया
स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव में निष्पक्ष रूप से मतदान हुआ और जनता ने अपने हिसाब से निर्णय लिया। कुछ लोगों का मानना है कि कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करनी होगी, ताकि आने वाले चुनावों में उसे बेहतर परिणाम मिल सकें
More News
उज्जवल दीवान के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस परिवार विधानसभा घेराव करने निकला पुलिस ने रोका…
खड़गवां पुलिस को 72 लीटर अवैध शराब पकड़ने में मिली सफलता …
कला किसी पहचान की मोहताज नहीं…बना चर्चा का विषय…