यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर


बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना झगराखाड में दिन दहाड़े जंगल में पति ने अपनी ही पत्नी को चरित्र शंका करते हुए बड़े बेहरमी से मारपीट करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया था। उक्त घटना की खबर मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी झगराखाड उक्त घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और अग्रिम कार्यवाही में लिया गया
जाकर आरोपी को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (मनेंद्रगढ़)से हिरासत में लिया गया वहीं पुछताछ पश्चात आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया जहां थाना झगराखाड पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर मान . न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिला करा दिया गया है।
उक्त संबंध में थाना प्रभारी/ निरीक्षक झगराखाड दीपेश सैनी ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि – इसमें जो आरोपी हैं । रंजीत बंसल ये अपनी पत्नी संध्या के साथ दिनांक 11/03/25 की सुबह 7 बजे मोहाडा दफाई लेदरी जंगल के पास लकड़ी लेने गये हुए थे ।उसी बीच आरोपी अपनी पत्नी पर अवैध संबंध को लेकर शंका करता था ।उसमें बातचीत हुआ विवाद बढ़ा और विवाद बढ़ने पर उसने तेदु के डंडे से मारपीट किया है।चुकी महिला को पेड़ के झाड़ में बांध दिया था ।तेदु के डंडे से पीटाई कर दी उक्त वजह से मृतिका के माथे ,सर ,सहित शरीर के विभिन्न अंगों में मारपीट करने से मौके पर ही उसकी मृत्यू हो गई।
फिर 9. बजे मृतिका के परिजनों को फोन कर बताया कि संध्या बेहोश हो गई है।आप लोग आ जाइये वहां से हासपिटल ले गये जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जाकर पुलिस द्वारा उक्त मामले पर मर्ग इटीमेशन कायम किया गया तथा आरोपी को अस्पताल से हिरासत में लेकर थाना लाया गया जहां पुछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म करना स्वीकार किये जाने से आरोपी के विरुद्ध थाना झगराखाड में धारा 103(1)कायम कर अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी रंजीत बंसल उम्र करीब 26 वर्ष निवासी – चिंदी दफाई वार्ड क्र08 थाना – झगराखाड जिला -एमसीबी(छ.ग)गिरफ्तार करते हुए मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिला करा दिया गया है।मामले की विवेचना जारी है ।
More News
उज्जवल दीवान के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस परिवार विधानसभा घेराव करने निकला पुलिस ने रोका…
खड़गवां पुलिस को 72 लीटर अवैध शराब पकड़ने में मिली सफलता …
कला किसी पहचान की मोहताज नहीं…बना चर्चा का विषय…