यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा) की खास रिपोर्ट



बता दे की थाना क्षेत्र झगराखाड के अंतर्गत आने वाला मगरदहा नाला जहां दिनांक 12/3/25 की दोपहर लगभग 2 बजे के आसपास एक बस अनियंत्रित हो पलट गई।जिसमें सवारी भरे हुए थे। उक्त घटना में सुत्र बताते हैं।कि कुछ यात्रियों को मामूली चोटे भी आई है। गौरतलब है कि-मनेंद्रगढ़ से दानीकुंडी चलने वाली बस का ब्रेक फेल हो दुर्घटना ग्रस्त हो गई।ऐसा बताया जा
गनिमत यह रही कि कोई बड़ी दुर्घटना घटित नहीं हुई नहीं तो कोई बड़े जनहानी से नकारा नहीं जा सकता था ।कारण उक्त मार्ग जो,झगराखाड , खोगापानी , लेदरी सहित कोयलांचल क्षेत्र एवं मध्य प्रदेश सीमा को जोड़ता है।जहा से राहगीरों का आवागमन अक्सर बना रहता है।
विदित हो कि – अब ऐसे में सवाल यह उठता है??? कि अगर कोई बड़ी जनहानी हो जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता ??? कारण बिना वाहनों की रिपेयरिंग/मरम्मत सड़कों पर फराटे मारते यात्रियों को चल रही बस ???
जिनका फिटनेस अधिकांश पुराना हो चुका है। दुर्घटना के कारण बन जाते हैं।
बरहाल थाना झगराखाड पुलिस टीम तत्काल उक्त घटना की सुचना मिलते ही घटनास्थल पहुंच यात्रियों को मदद पहुंचाई।
उड़न दस्ता दल पर उठ रहे सवालिया निशान???
पुलिस लगातार वाहन चेकिंग माध्यम निरंतर वाहनों की जांच करती है।
ताकि सड़क दुघर्टनाओ में कमी आ सके लेकिन इसके विपरित देखा जाये तो लोगों मे यह चर्चा का विषय बन रहा कि उड़न दस्ता दल जो शांत मुड़ में चुप्पी साधे मौन बैठी हुई है।और कभी सड़कों पर फर्राटे मार यात्री ढोने वाले वाहनों की फिटनेस की जांच नहीं करते जिसका जीता जागता उदाहरण बस का ब्रेक फेल हो मगरदहा नाला में पलटना है।समय रहते बिना फिटनेस दौड़ रहे वाहनों की जांच किया जाना नितांत आवश्यक है।ऐसा सुत्र बताते हैं।
More News
संयुक्त मसीही सेवा समिति (छत्तीसगढ़) के तत्वावधान में निकाली गई रैली …सौंपा ज्ञापन
नशे के विरुद्ध कबीरधाम पुलिस का एक और बड़ा प्रहार 2 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद… 02 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार लगभग 70 लाख की जप्ती…
हादसों पर रोकथाम – जिले में शुरू होगी गौधाम योजना शासन की पहल -सड़कों से हटेंगे मवेशी, गौधामों में मिलेगा आश्रय…