जय जयसवाल क्राईम रिपोर्टर( छ.ग)की खास खबर

एक बड़ा ही सनसनीखेज खुलासा (छत्तीसगढ़ )के कोरबा पुलिस ने की है। उक्त संबंध में कटघोरा पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार कंटेनर वाहन से भारी मात्रा में मादक पदार्थ (गांजा)की खेप पकड़ी गई है।जिसकी अनुमानित कीमती करोड़ों में आंकी गई है।यह अब तक के सबसे बड़ी कार्यवाही के रूप में सामने आ रही है ।जिसमें इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ परिवहन करने वाले वाहन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
कोरबा पुलिस की बड़ी सफलता – 500 किलो गांजा जप्त…
परिवहन में प्रयुक्त कंटेनर वाहन समेत एक आरोपी गिरफ्तार.
विशिष्ट आसूचना इनपुट के आधार पर सुतर्रा-रापाखर्रा पुल के पास घेराबंदी कर की गई कार्यवाही.
आरोपी का विवरण-
आरोपी – राहुल गुप्ता आ. जगदीश उम्र लगभग 30 वर्ष
निवासी-निगो थाना -छिपरामऊ जिला -कन्नौज (उत्तर.प्रदेश)
वर्तमान पता- E-155/I, इंदर एन्क्लेव फेस-2, निधारी, जिला अमन विहार, उत्तर (पश्चिम- दिल्ली)
घटना का संक्षिप्त विवरण:
कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार जिले में नशे के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विशिष्ट आसूचना इनपुट प्राप्त हुआ कि (बिलासपुर) मार्ग से होकर एक आइसर कंटेनर वाहन में गांजे की बड़ी खेप ले जाई जा रही है।
पुख्ता जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर के मार्गदर्शन में, यातायात एवं साइबर प्रभारी श्री रविंद्र कुमार मीना (भा.पु.से.) के नेतृत्व में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी, कटघोरा थाना- पाली थाना प्रभारी विनोद सिंह एवं कटघोरा थाना पुलिस एवं साइबर सेल की टीम ने सुतर्रा नेशनल हाईवे 130 पर घेराबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की।
इसी दौरान, देर शाम एक आइसर कंटेनर वाहन (क्रमांक DL -1 -MA -8287) सुतर्रा-रापाखर्रा पुल के पास पहुंचा। वहां पहले से मौजूद कटघोरा पुलिस टीम ने वाहन को रोककर चालक से पूछताछ की। उसने अपना नाम राहुल गुप्ता (निवासी दिल्ली) बताया और स्वीकार किया कि वह( उड़ीसा) से( उत्तर प्रदेश) के( वाराणसी )(गांजा )लेकर जा रहा था।
जब वाहन की तलाशी ली गई, तो ब्राउन टेप से लपेटे गए 100 पैकेट बरामद हुए, जिनमें से प्रत्येक का वजन 5 किलोग्राम था। इस प्रकार कुल 500 किलो गांजा जब्त किया गया।
कानूनी कार्रवाई:
कटघोरा पुलिस ने आरोपी राहुल गुप्ता को गिरफ्तार कर वाहन को जप्त कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 20/B NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है।
आगे की जांच:
पुलिस इस तस्करी से जुड़े अन्य आरोपियों और पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।
यह भी पता लगाया जा रहा है कि गांजा किन लोगों तक पहुंचाया जाना था .
More News
नशा विरोधी अभियान अंतर्गत थाना – खड़गवां पुलिस का( अवैध शराब)पर तीखा प्रहार …
संयुक्त पुलिस परिवार कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री – दीवान द्वारा गुम हुए जवान के संबंध में जानकारी बताने वाले को उचित इनाम देने की घोषणा किये…
दर्री -पुलिस की बड़ी कार्रवाई … अवैध कबाड़ की एक बड़ी खेप बरामद …03 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे