हम आपको बता दें कि इन दिनों कोई भी एरा गैरा नत्थू खैरा चार पहिया वाहनों में प्रेस का छाप लगा बैठ पुलिस की आंखों में धूल झोंक ते नजर आते हैं लेकिन पुलिस भी क्या करें प्रेस लिखा देखकर पुलिस उनसे कोई सवाल जवाब नहीं करती जबकि उक्त वाहनों की अवश्य जांच होनी चाहिए कि वह किस न्यूज़ से है और कब से पत्रकारिता करते आ रहा है एवं कौन सा प्रेस एक तो प्रिंटिंग प्रेस धोबी वाला कपड़ा प्रेस भी होता है लेकिन जांच ना होने के कारण से अवैध कारोबारी ही इस प्रकार चार पहिया वाहनों में प्रेस का छाप लगा अवैध कार्यों को अंजाम देते आ रहे हैं ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है इसके अतिरिक्त दूसरी ओर कई प्राइवेट चार पहिया वाहन जो ठेके पर चलती हैं जिनमें गवर्नमेंट ऑफ इंडिया और एसईसीएल ऑन ड्यूटी लिखा होता है जिन का ठेका खत्म होने के बावजूद भी उक्त वाहनों में से गवर्नमेंट ऑफ इंडिया और एसईसीएल ऑन ड्यूटी के छाप को ना मिटा कर पुलिस की नाक तले उक्त वाहनों के माध्यम से भी अवैध कारोबार को अंजाम दिया जाता है जैसे सरायपाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हाल ही में एक चार पहिया वाहन भारत सरकार का छाप लगा अवैध मादक पदार्थ ( गांजा ) का कारोबार करते रंगे हाथ पकड़ा गया ठीक है उसी तरह कोरिया जिले में भी कार्यवाही होनी चाहिए होनी चाहिए लेकिन यहां की पुलिस शायद उक्त वाहनों में लगे छाप को देखकर गुमराह होकर कभी भी जांच नहीं कर पाती किंतु वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऐसे चार पहिया वाहनों की जांच होना नितांत आवश्यक है जिनमें प्रेस सहित गवर्नमेंट ऑफ इंडिया और एसईसीएल ऑन ड्यूटी लिखा होता है इस प्रकार सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने पुलिस के सहयोग हेतु समाचार के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है कारण की ऐसे फर्जी लोगों की वजह से बेदाग छवि वाले पत्रकारों के ऊपर कई तरह के सवाल उठाए जाते हैं
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…