- यीशै दास जिला ब्योरो चीफ कि रिपोर्ट
मनेंद्रगढ़ पुलिस के द्वारा लगातार ड्र्ग्स तथा नारकोटिक्स के खिलाफ चलाये जा रहे थे निजात अभियान के अंतर्गत पृथक पृथक कार्य किये जा रहे थे उक्त अभियान मे मनेंद्रगढ़ की बेटी नाम से प्रचलित जसमीत कौर भी उक्त निजात अभियान से जुड़कर लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दे रही थी एवं कोरिया पुलिस के साथ मिलकर कंधे से कंधा मिला आम जनता से अपील भी कर रही थी उक्त क्रम में जसमीत कौर ने निजात अभियान से प्रेरित हो एक पेंटिग तैयार कर पुलिस कप्तान श्री संतोष कुमार सिंह को भेंट भी की थी जसमीत के द्वारा अपने परिवार के साथ जुड़कर लगातार निजात अभियान से जुड़े हर छोटे-बड़े कार्यक्रमो में लगातार हिस्सा लिया गया था दिवाली के पर्व पर भी जसमीत के द्वारा निजात पर रंगोली बनाई गई थी, कल पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह एव अनु.पुलिस अधिकारी श्री राकेश कुर्रे के द्वारा निजात अभियान में हमेशा तत्पर्य रहने के लिए मनेंद्रगढ़ की बेटी का सम्मान किया गया , पुलिस अधीक्षक ने जसमीत की तत्पर्यता की खूब सराहना कि एव बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना की व एसडीओपी श्री कुर्रे ने भी जसमीत की प्रतिभा की भरी पुरी प्रशंशा कर उन्हे इस अभियान में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए धन्यवाद भी कहा। इसी कड़ी में जसमीत ने कहा कि ये पहली बार हुआ है ।जब एसपी सर के नेतृत्व में कोरिया पुलिस के द्वारा अवैध नशे, ड्रग्स एवं नारकोटिक्स के खिलाफ एक अभियान के रूप में चलाया जा रहा था जिससे कोरिया जिले में काफी हद तक अवैध नशे के कारोबार को ध्वस्त किया गया था और नशे के आदी लोगो को इस दल-दल से बाहर निकाल कर उन्हें मुख्य धारा से जोडने की पहल भी करने में किया जाएगा। गौरतलब है कि यह सम्मान पुलिस अधीक्षक कोरिया ओर से दिया गया।
इसके तहत गांव-गांव, गली, नुक्कड़ से लेकर स्कूल व कालेजों में जागरुकता रैली व सेमिनारों का आयोजन किया। जसमीत कौर को संगीत कला के क्षेत्र मे( छत्तीसगढ़ रत्न) से नवाजा जा चुका है
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिए ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर जसमीत कौर का चयन किया गया है। शहर में साफ-सफाई व प्रचार प्रसार एवं समुदाय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने में सहयोग लगातार कर रही है हम आपको बता दें कि जसमीत कौर संगीत की दुनिया और काफी दिनों से सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी हुई हैं।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…