👉तिवारी ट्रेवेल्स की बस जा रही थी दुर्ग से प्रयागराज, दो बैग में 15 किलो मिला था गाँजा
👉थाना पेण्ड्रा पुलिस के द्वारा लग्जरी बस से गाँजा परिवहन संबंधित मामले में चेकिंग के दौरान बस से कूद फरार हुए आरोपी बस चालक को GPM पुलिस ने उसके घर रीवा से पकड़ने में सफलता प्राप्त किया।
हम आपको बता दे की गाँजा तस्करी से जुड़ा यह मामला थाना पेण्ड्रा का है। जहां विगत दिनों दिनाँक 30/3।22 को थाना प्रभारी पेंड्रा को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ था कि तिवारी ट्रेवल्स की बस जो दुर्ग से प्रयागराज को चलती है। उक्त बस का नंबर CG- 07- BY -8573 है। जिसमे अवैध रूप से मादक पदार्थ गाँजा का परिवहन किया जा रहा है। उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी पेण्ड्रा के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया था के पश्चात पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला श्री अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए थाना प्रभारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर थाना प्रभारी पेण्ड्रा की पुलिस टीम के द्वारा अमरपुर बायपास तिराहा के पास उक्त तिवारी ट्रैवल्स को रुकवाकर दरवाजा खोलवाते समय बस के दोनों ड्राइवर ड्राइविंग सीट की ओर से अंधेरे का फायदा उठा भाग खड़े हुए थे तथा बस के केबिन में बैठा व्यक्ति बताया कि ड्राइवर का नाम महेश पटेल निवासी मऊ हनुमना तथा उसका सहयोगी ड्राइवर राजेश यादव ग्राम भट्टी -जिला रीवा भाग गए है मौके से पुलिस द्वारा उक्त बस कीमती 30 लाख एवं 15 किलो मादक पदार्थ गांजा को जप्त किया गया था। आरोपियो की लगातार सघन पतासाजी भी की रही थी एवं जीपीएम पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर उक्त आरोपियो को पकड़ने हेतु लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर आरोपियों के रिश्तेदारों के यहां रेड/छापामार कार्यवाही कर रही थी। इसी तारतम्य में रीवा से आरोपी राजेश उर्फ जोशी आ.हरभजन यादव उम्र करीब 42 वर्ष निवासी -पूर्वा कल्याणपुर भउठी थाना पनवार जिला रीवा को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया जाकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी,उप निरीक्षक धर्म नारायण तिवारी, प्र.आर.विजय दीप त्रिपाठी आदि अन्य पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…