यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि थाना मनेंद्रगढ़ के युवा थाना प्रभारी लगातार कहीं न कहीं मानवता की मिसाल पेश करते रहते है फिर चाहे वह कोविड-19 जैसे वृश्चिक बीमारी ही क्यों न हो निरंतर तत्पर रहने वाले ऐसे थाना प्रभारी जो अब मनेंद्रगढ़ की जनता के बीच मे सराहना का केंद्र भी बन चुके हैं कारण की मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा एक और सराहनीय कार्य करने का बीड़ा उठाया है जैसा कि आप सभी को ज्ञात होगा कि अप्रैल माह के शुरुआत मे ही भीषण गर्मी शुरू हो चुकी है तथा राहगीर इधर- उधर धूप से बचने हेतु अपने आपको बचाते हुए दिखाई प्रतीत हो रहे हैं उक्त भीषण गर्मी में सबसे ज्यादा हालात खराब पेयजल की होती है चुकी आमजनो तथा राहगीरों को पीने हेतु योग्य ठंडे पानी की व्यवस्था कहीं पर दिखाई नहीं देती न ही नगर नगर पालिका द्वारा गर्मी को मद्देनजर रखते हुए पहले से ही कहीं पर भी ठंडे पानी प्याऊ की व्यवस्था नहीं कराई गई । वहीं इस भीषण गर्मी को देखते हुए मनेंद्रगढ़ के युवा थाना प्रभारी सचिन सिंह फिर एक बार मानवता की मिसाल पेश कर अपने कदम आगे बढ़ाएं एवं उनके द्वारा स्वंय के खर्च पर थाना परिसर के बाहर तथा थाना परिसर के अंदर में आमजनों को ठंडा पानी उपलब्ध हो इसके लिए प्याऊ खुलवाया गया। वहीं जो सक्षम लोग होते है वह तो पानी के बाटल को खरीद कर ठंडे पानी से अपनी प्यास को बड़े ही आसानी से बुझा लेते है लेकिन सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना गरीब तबके के असहाय लोगों को ही करना पड़ता है जिनके पास अपनी प्यास बुझाने हेतु न तो ठंडे की व्यवस्था होती है और न ही ठंडे पानी लेने हेतु वे सक्षम होते हैं तथा सबसे ज्यादा परेशानी बाहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोगों व राहगीरों को होती है जो दूर दराज से आवश्यक काम हेतु नगर में आते है और उनको पीने के लिए कहीं पर भी ठंडे पानी की व्यवस्था तक नजर नहीं आती
वहीं थाना में आने वाले फरियादी तथा पीड़ितों को इस भीषण गर्मी में ठंडा पानी उपलब्ध हो सके जिसको देखते हुए युवा थाना प्रभारी के द्वारा नगर पालिका से पहले ही अपने स्वयं के व्यय से प्याऊ शुरू करा दिया गया है उक्त प्याऊ की सराहनीय पहल के सर्वप्रथम युवा थाना प्रभारी सचिन सिंह द्वारा मटके खरीद खुद से पानी भर विगत दिनों शनिवार को उक्त प्याऊ की व्यवस्था कर शुरूआत कराई गई तथा थाना परिसर में भी ठंडे पानी के हेतु मटके रखवा उनमें पानी भर अपने पुलिस स्टॉफ को निर्देश दिये कि मटके का पानी खत्म होने से पूर्व ही उसमें पुनः पानी भर दिया करें उक्त सराहनीय पहल करने से युवा थाना प्रभारी की मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के चारों ओर हो रही भरी पूरी प्रशंसा… जो वाकई काबिले तारीफ भी है
👉 इनका कहना है – सचिन सिंह थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़
थाना में आने वाले पीड़ितो के अलावा थाना परिसर के सामने से सैकड़ो,महिला, पुरुष, गुजरते रहते है जिसमे कुछ लोग सक्षम होते हैं जो अपने लिए पानी खरीद अपनी प्यास बुझा लेते हैं लेकिन गरीब व्यक्ति पानी की बोतलें नहीं खरीद सकता। ऐसे में सभी को हर समय ठंडा पानी मिल सके इसके लिए एक छोटा सा प्रयास किया गया है।
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…