December 26, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

पार्षद की अभिनव पहल बना चर्चा का विषय … हो रही काबिले तारीफ

यीशै‌ दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि अब तक आपने विधायक तथा पार्षद निधि के दुरूपयोग की तमाम खबरे देखी व सुनी होंगी। लेकिन नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़ ,चिरमिरी ,भरतपुर के खोंगापानी नगर पंचायत के एक युवा पार्षद द्वारा अपनी पार्षद निधि का ऐसा सदुपयोग किया है जिससे बच्चे लगातार शिक्षा अर्जित कर रहे है। वहीं खोंगापानी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद जगदीश मधुकर द्वारा अपनी पार्षद निधि से बस स्टॉप को ही शिक्षालय का केंद्र बना दिया है।
के पश्चात वार्ड क्रमांक 4 में स्थित बस स्टॉप पर स्कूल बस पकड़ने हेतु आने जाने वाले बच्चे यहां स्कूल जाने से पहले व स्कूल से आने के बाद यहां हिंदी वर्णमाला, एबीसीडी और दिन, महीने साल को जान और पढ़ रहे है। पार्षद जगदीश मधुकर के इस अनोखी पहल की चारो‌ ओर हो रही तारीफे खासकर अभिभावक पार्षद के द्वारा कराए गए इस कार्य को लेकर अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा जागरूकता को लेकर पार्षद की यह पहल वाक्य में काबिले तारीफ है।

You may have missed