यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि अब तक आपने विधायक तथा पार्षद निधि के दुरूपयोग की तमाम खबरे देखी व सुनी होंगी। लेकिन नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़ ,चिरमिरी ,भरतपुर के खोंगापानी नगर पंचायत के एक युवा पार्षद द्वारा अपनी पार्षद निधि का ऐसा सदुपयोग किया है जिससे बच्चे लगातार शिक्षा अर्जित कर रहे है। वहीं खोंगापानी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद जगदीश मधुकर द्वारा अपनी पार्षद निधि से बस स्टॉप को ही शिक्षालय का केंद्र बना दिया है।
के पश्चात वार्ड क्रमांक 4 में स्थित बस स्टॉप पर स्कूल बस पकड़ने हेतु आने जाने वाले बच्चे यहां स्कूल जाने से पहले व स्कूल से आने के बाद यहां हिंदी वर्णमाला, एबीसीडी और दिन, महीने साल को जान और पढ़ रहे है। पार्षद जगदीश मधुकर के इस अनोखी पहल की चारो ओर हो रही तारीफे खासकर अभिभावक पार्षद के द्वारा कराए गए इस कार्य को लेकर अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा जागरूकता को लेकर पार्षद की यह पहल वाक्य में काबिले तारीफ है।
More News
फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बन … ज्वेलरी शॉप से धोखाधड़ी करने वाला आरोपी… चढ़ा सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस की हत्थे… (छत्तीसगढ़) से हुआ गिरफ्तार…
मगरदहा नाला में अनियंत्रित हो पलटी बस…
पति-पत्नी में विवाद फिर पति ने की पत्नी की हत्या…चरित्र शंका बना हत्या की वजह … देखिए खास रिपोर्ट