यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष केवल सिंह मरकाम ने शहर के बीचो बीच संचालित शासकीय शराब की दुकान को हटाकर कम से कम 5 किलोमीटर दूर पर खोले जाने की मांग की है। उक्त विषय पर केवल सिंह मरकाम द्वारा जानकारी दे बताया कि कलेक्टर महोदय जी से किन्हीं कारणों से मुलाकात न होने मैंने आवक-जावक में अपना ज्ञापन
देकर रिसीव लिया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि उक्त जनहित के मुद्दे पर
कलेक्टर महोदय सही निर्णय लेंगे
वजह आए दिन स्कूल के छात्र शराब के शिकार हो रहे हैं। पूर्व में यह शराब की दुकान मनेंद्रगढ़ से दूर ही रही है। पता नहीं किस वजह से इसे शहर बीचो-बीच खोला गया ।
शहर से शराब की दुकान दूर खोली जाए एवं शराब दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए। जिससे कम उम्र के नौजवानों को शराब न दिया जाए। कम उम्र के युवा नौजवान शराब अगर लेने आते हैं तो उनका आधार कार्ड की मांग की जाए क्योंकि अधिकांश करके युवा शराब के आदी होते जा रहे हैं। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कि प्रमुख 3 मांग करती है।
1- शासकीय अंग्रेजी शराब को शहर से दूर करवाया जाए।
2- शराब की दुकान पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था हो
3- युवाओं को 18 वर्ष से कम शराब नहीं दिया जाए उनसे आधार कार्ड मांगा जाए
हमारी प्रमुख मांगों को जल्द से जल्द पूरी की जाए
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर
जिला अध्यक्ष केवल सिंह मरकाम
More News
NH-43 में बिना गुमाश्ता और बिना कंपनी एग्रीमेंट सहित बिना सीसी टीवी केमरा के अवैध तरीके से संचालित…. ANDROMEDA लोन फाइनेस कंपनी के संचालकों पर कार्रवाई की मांग…
भूपेंद्र क्लब की जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त प्रशासन ने गिराई गाज…
वन विभाग भूमि पर हो रहा अवैध कब्जा … वन विभाग मौन …