March 22, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

आरटीआई कानून 2005 की धज्जियां उड़ा रहे… भ्रष्टाचारियों पर नहीं हो रही कार्रवाई एमसीबी कलेक्टर ध्यान दें

हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला अंतर्गत नगर पंचायत झगड़ा खाड के द्वारा पेयजल कनेक्शन के एवज में लोगों से अनाप-शनाप वसूली करने की शिकायतें लगातार आ रही थी तब वास्तविकता से अवगत होने याने भ्रष्टाचार उजागर करने उक्त संबंध में आरटीआई के तहत जानकारी चाही गई थी के पश्चात जन सूचना अधिकारी एवं उप अभियंता विकास मिश्रा के द्वारा दिनांक 23.6 .2022 को पत्र जारी कर 2 पृष्ठों की जानकारी को प्राप्त करने के लिए ₹4 जमा करने अवगत कराया गया उक्त अनुसार आवेदक द्वारा दिनांक 19 /7 /2022 को ₹4 के चालान संख्या 30 की मूल प्रति जमा कर उक्त जानकारी को प्राप्त करने हेतु निवेदन किए 2 माह 11 दिन व्यतीत हो गए जानकारी मांगने आवेदक को कई सप्ताह नगर पंचायत झगड़ा खाड का चक्कर लगाना पड़ा और जब भी आमना सामना होने पर जन सूचना अधिकारी एवं उप अभियंता विकास मिश्रा सहित आरटीआई डीलर यही बोलते थे की जानकारी दे देंगे लेकिन जानकारी नहीं देते थे ऐसा लगता था कि उक्त दोनों मुंह से नहीं पिछवाड़े से बोलते थे और अब भ्रष्टाचार उजागर होने की डर से फटी में जानकारी न देकर मुंह चुरा भागते फिर रहे