February 5, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

तथाकथित पत्रकारों को देख …..होटल आने से कतराते अधिकारी

हम आपको बता दें कि लंबे समय से तरह-तरह की तथाकथित पत्रकारों के विषय में बातें सुनने को मिल रही है जो बड़ी ही शर्मनाक है कारण की कुछ अधिकारियों ने अपना नाम ना बताने की शर्त पर जानकारी देकर बताया कि मनेंद्रगढ़ शहर का एक बड़ा ही फेमस होटल जो सुर्खियों में बना हुआ है जिसकी गली कूचे में खूब चर्चाएं भी होती रहती है कारण कि उक्त होटल का मालिक जो अपने होटल में कुछ तथाकथित पत्रकारों को बैठा कर दरबारी की तरह उनकी खातिरदारी करना शायद अपनी शान समझता है लेकिन उक्त बे अक्ल जिसे तनिक भी समझ नहीं उसके दिमाग में गोबर भरा है और उसे मालूम नहीं की तथाकथित पत्रकारों को होटल में बैठाना उसकी शान नहीं अपने धंधे की वाट लगवाना है या फिर होटल का मालिक जरूर कोई गलत काम करता होगा तभी उक्त डर से तथाकथित पत्रकारों को अपने होटल में बैठा रखता है
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि उक्त तथाकथित पत्रकारों को होटल में देखते ही अधिकारी अपने मन में होटल के मालिक को भला बुरा कोसते हुए उल्टे पांव भाग जाते हैं उसका मुख्य कारण यह है कि उक्त अधिकारियों को इस बात का डर होता है कि कहीं तथाकथित पत्रकार विज्ञापन आदि के पैसे की मांग करते हुए होटल के अंदर न चले आए इसके अतिरिक्त उक्त तथाकथित पत्रकारों में एक ऐसा भी छिछोरा चटोरा है जो अगर होटल में धोखे से कोई उसके परिचित का नाश्ता करता दिखाई दे तो फौरन वह उसके पास जाकर हेलो हाय करते हुए बिना पूछे उसके प्लेट में रखी खाने की चीजों को गंदे हाथों से उठाकर सीधे गपा गप खाने लगता है तब मजबूरी वश उक्त परिचित के व्यक्ति को उक्त छिछोरे के लिए भी ऑर्डर करना पड़ता है जिसे देख आजू बाजू मैं बैठे लोग तरह-तरह की बातें करते हैं इस तरह का इतना गिरा हुआ हरकत वह कई लोगों के साथ कर चुका है और करता रहता है अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा उक्त वजह से कई लोग उक्त छिछोरे को होटल में देखते ही छरकने लगते हैं वही प्रेस वार्ता में भी इस तरह की हरकत वह अक्सर करते नजर आता है और कभी-कभी तो वह जेब कतरों की तरह अपने परिचितों के जेबों में हाथ डालकर पैसे भी निकाल लिया करता है।