December 27, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

एमसीबी पुलिस अधीक्षक द्वारा सहायक उप निरीक्षकों को किया गया इधर से उधर … पढ़ें क्या है खास खबर

यीशै‌ दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि नवगठित जिला एमसीबी के पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर .कोशिमा के द्वारा पुलिस महकमे में चुस्ती लाने हेतु निम्नांकित सहायक उप निरीक्षकों का तबादला सूची जारी किया गया है -जिसमें उल्लेखित किया गया है कि जिला एमसीबी ( छ.ग) अंतर्गत निम्नलिखित प्रशासनिक दृष्टिकोण से उनके नाम के सम्मुख दर्शित कॉलम नंबर 6 में अंकित स्थान पर आगामी आदेश पर्यंत अस्थाई रूप से किया जाता है जो इस प्रकार से हैं
1-स.उ.नि रामकरण राजवाड़े रक्षित केंद्र एमसीबी से थाना पोड़ी
2-स.उ.नि कृष्णा सिंह रक्षित केंद्र एमसीबी से थाना कोटाडोल
3-स.उ.नि गौतिया राम रक्षित केंद्र एमसीबी से थाना जनकपुर
4-स.उ.नि दिलसाय कुजूर रक्षित केंद्र एमसीबी से थाना केल्हारी
5-स.उ.नि विपिन कुमार मिंज थाना केल्हारी से थाना मनेंद्रगढ़
6-स.उ.नि दिनेश चौहान कोतवाली मनेंद्रगढ़ से चौकी प्रभारी नागपुर
7-स.उ.नि लक्ष्मी चंद कश्यप थाना चिरमिरी से थाना झगराखाण्ड
8-स.उ.नि नयनसाय पैंकरा रक्षित केंद्र एमसीबी से थाना चिरमिरी
9-स.उ.नि अमरनाथ जयसवाल थाना केल्हारी से थाना पोड़ी
10-स.उ.नि राकेश शर्मा चौकी प्रभारी नागपुर से कोतवाली मनेंद्रगढ़
11-स.उ.नि विनय तिवारी थाना पोड़ी से कोतवाली मनेंद्रगढ़
उपरोक्त स्थानांतरित पुलिस अधि/कर्म को नवीन पदस्थापना स्थल हेतु संबंधित प्रभारी तत्काल रवानगी देना सुनिश्चित करें तथा स्थानांतरित अधि/कर्मचारी नवीन पदस्थापना स्थल में तत्काल आमद देना सुनिश्चित करें

You may have missed