यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला मनेंद्रगढ़ के भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र पटवा के द्वारा मीडिया माध्यम से जानकारी दे बताया कि जैसा कि मुझे जानकारी प्राप्त हुई है कि मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक विनय जायसवाल के द्वारा बीजेपी शराब दलाल कहा गया है जिसका भारतीय जनता पार्टी कड़ा विरोध करती है और उनको मैं मीडिया माध्यम से बताना चाहता हूं कि दलाल कौन है । आगे इसी क्रम में श्री पटवा के द्वारा कहा गया कि कांग्रेस की ही विधायक बता रहे कि मध्य प्रदेश की शराब छत्तीसगढ़ में आ रही है जबकि उनकी सत्ता सरकार होने के बावजूद अगर इनकी ऐसी प्रतिक्रिया है मानसिकता है तो इसके आगे मैं कुछ कहना समझ से परे समझता हूं । जबकि इनके द्वारा सरकार बनाने के पूर्व अपने घोषणापत्र में पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था जो आज तक हुआ नहीं है बल्कि अवैध शराब की बिक्री बढ़ गई है । और जैसा मुझे सुनने को मिला है यह तो वही है बात है कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत कांग्रेसी विधायक दोहरा रहे हैं। जिसका समय आने पर जनता पुरजोर जवाब देगी ऐसा मेरा मानना है जनता है सब जानती है और मैं पुनः भाजपा मंडल मनेंद्रगढ़ की ओर से इस बयान का पुरजोर विरोध करता हूं ।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…