यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि पीड़ित प्रार्थीया के द्वारा दिनांक 20/11/22 को थाना उपस्थित हो जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराई कि उक्त प्रार्थीया की नाबालिक लड़की जो दिनांक 8/11/22 के रात्रि लगभग 8:00 बजे अपनी मां को बोली की मां सो गई है। तब पीड़ित प्रार्थीया के द्वारा हां बोलने के पश्चात उक्त प्रार्थीया की लड़की सुबह घर में नहीं थी ।जो घर से बिना बताए किसी को कहीं चली गई है ।तथा आज दिनांक तक वापस घर नहीं आई है। जिसकी आस पास एवं रिश्तेदारी में पता तलाश किए जाने पर कहीं पता नहीं चल सका है प्रार्थीया को संदेह है कि नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वाला फुसला कर भगा ले गया है । तत्पश्चात उक्त प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना खड़गवां के अ.क्र 426/22 धारा 363 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जाकर उक्त विवेचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिनके मार्गदर्शन दिशा निर्देश के दौरान उक्त अपह्त नाबालिग बालिका को दिनांक 22/11/22 बरामद किया गया जिसका महिला अधिकारी से कथन कराया गया जो कथन अनुसार बताई की रिपोर्ट दिनांक से 1 माह पूर्व उक्त पीड़िता को रामजीत बियार के द्वारा शादी का झांसा दे अपने घर में पहली बार जबरन बलात्कार /गलत काम किया उसके पश्चात दिनांक 10/11/22 को आरोपी रामजीत निवासी कटकोना के द्वारा शादी करने का झांसा दे बहला फुसलाकर भगाकर बैकुंठपुर में ले जाकर किराए के मकान में करीब 4-5 दिन तक रख कर जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है ।और अंतिम बार दिनांक 14/11/22 को बैकुंठपुर में बलात्कार किया है यह कथन के आधार पर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण में धारा 366, 376(2)( ढ) भादवि तथा पास्को एक्ट की धारा 4,6 भादवि की धारा जोड़कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। जो आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था गिरफ्तारी से बचने के लिए यहां वहां छिप रहा था जिसे दिनांक 16/12/22 को ग्राम-कटकोना में पता तलाशी के दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी रामजीत बियार आ. बलवंत बियार उम्र करीब 40 वर्ष निवासी कटकोना पहाड़पारा थाना खड़गवां जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ को पकड़कर लाया गया जिसे दिनांक 16/12/22 के करीब 12:30 बजे गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह, स. उ.नि विजय सिंह, आर.सुखलाल खलखो, प्र.आर. शोभनाथ लकड़ा, सैनिक प्रमोद साहू की बड़ी सराहनीय भूमिका रही ।
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…