January 25, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

कोरिया की बड़ी कार्यवाही अपहृत हुई बालिका मिली सोनीपत हरियाणा में … आरोपीगण गिरफ्तार

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

विवेचना में पीड़िता ने बताया पहले बेचा फिर बंधक बना रखा

कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुण्ठपुर कविता ठाकुर के नेतृत्व में थाना पटना के अप0क्र0 471/ 2022 धारा 363 भा0द0वि0 के विवेचना के दौरान अपहृत बालिका का पता तलाश राज्य स्तर पर चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर विशेष टीम गठित कर हरियाणा के सोनीपत से अपहृत बालिका को दस्तयाब / बरामद किया गया। पीड़िता के बयान के आधार पर तथा पीडिता के बताये अनुसार घटना दिनांक को पीड़िता को अपहरण करके दुसरे राज्य में बेच देना तथा बंधक बनाकर रखना बताने पर प्रकरण में धारा 366 (क), 368, 370(4), 376 (2) (ख), 506 भा० द०वि० एवं 4, 6, 17 पाक्सो एक्ट धारा जोड़ते हुए प्रकरण में अग्रिम विवेचना करते हुए अपहरण करने वाले एवं अपहृता को बेचने के आरोपीगण 1.पवन कुमार आ. नफे सिंह जाति- बसोर उम्र करीब 35 वर्ष निवासी छिछराना थाना बरोदा जिला सोनीपत हरियाणा
2.खिलेश्वर उर्फ जीतू राजवाड़े आ.रामरतन राजवाडे उम्र करीब 25 वर्ष निवासी पिपरा थाना पटना जिला कोरिया छ०ग

  1. संजय कुर्रे आ धरमूराम जाति उम्र करीब 32 वर्ष निवासी बरबसपुर थाना रामानुजनगर जिला सूरजपुर छ0ग
  2. मनोज उर्फ संजू राम आ.शिवनाथ उम्र‌ करीब 40 वर्ष निवासी बाबूपारा सिरमिना थाना पसान जिला कोरबा छ0ग
  3. संजू उर्फ सुषमा आ. रामाशंकर सोनवानी उम्र करीब 35 वर्ष निवासी सरनापारा थाना पटना जिला कोरिया छ०ग

,6. मंजू उर्फ गीता आ.रामाशंकर सोनवानी उम्र करीब 35 वर्ष निवासी सरनापारा थाना पटना जिला कोरिया छ0ग

  1. महेन्द्र उर्फ मोनू आ. श्यामरतन जाति गोड उम्र करीब 25 वर्ष निवासी सिरमिना थाना पसान जिला कोरबा छ०ग० को दिनांक 20.12.2022 को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपीगण को श्रीमान एडीजे कोर्ट बैकुण्ठपुर में पेश किया गया। जहां आरोपीगण से जेल भेजा गया है।
    सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक संदीप सिंह, सउनि महेश कुशवाहा, सउनि लवांग सिंह, प्र०आर० नवीन दत्त तिवारी, प्र०आर० सतेन्द्र तिवारी, आरक्षक प्रमित सिंह, सम्मेलाल कोसले, रामायण श्याम, अर्जुन पुलस्ते सुरेन्द्र भगत सहित थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही