यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
1-पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज गोपाल गर्ग कर रहे थे प्रकरण की मानिटरिंग
2-दिनांक 9 फरवरी को मिली थी पढ़ेवा के मुरूम खदान में लाश.
3-पुरानी रंजिश के चलते की गई थी हत्या.
आरोपी नाम-दिलराज सिंह आ. लक्ष्मण सिंह जाति-गोड उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम- पढ़ेवा थाना सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी (छ.ग)
पाठकों को बताना चाहेंगे कि विगत दिनों हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा -निर्देश पर खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । उक्त मामला इस प्रकार से है कि विगत दिनों दिनांक 9/2/23 को थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति पढ़ेवा ग्राम -सोनहरी के मुरूम खदान में पड़ा हुआ है । उक्त प्राप्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं शव पंचनामा कार्यवाही की गई । तत्पश्चात मृतक की पहचान लखपति सिंह नाम से हुई तथा उक्त शव का परीक्षण में मृतक के गुप्तांग पर चोटे थी। उक्त चोटों का डॉक्टरी विश्लेषण रिपोर्ट प्राप्त कर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की गई। जाकर तत्काल पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक एमसीबी टी.आर.कोशिमा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर कार्य योजना तैयार किया गया । के पश्चात मुखबीर कि प्राप्त सूचना के आधार पर संदेहियो को चिन्हकित किया गया । उक्त सभी से विस्तार पूर्वक पूछताछ की गई जो कथनों में भिन्नता के आधार पर दिलराज सिंह से पूछताछ करने पर शाम को उक्त दोनों के द्वारा साथ रहने तथा नशे में वाद विवाद पश्चात मृतक को गुप्तांग में मारने से मूर्छित होने पर गला दबा मृत्यु कारित कर मुरूम खदान में फेंकना व दुर्घटना का रूप देना बताया आरोपी द्वारा अपना अपराध कबूल किए जाने से सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में धारा 302, 201 भा.द.वि का कृत्य पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के नेतृत्व में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक सचिन सिंह ,स.उ.नि आर.एन गुप्ता ,प्र.आर इस्ताक खान,आर. प्रमोद यादव, जोसेफ कुजूर, राजेश सिंह, शंभू यादव, सैनिक ओम प्रकाश, विनीत सोनी, सुरेश रजक की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…