December 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अवैध नशीली दवाओं का कारोबार करने वाला आरोपी चढ़ा कोरिया पुलिस के हत्थे…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

थाना चरचा के
अ.क्र 36/2023
धारा 22 (सी) नारकोटिक्स अधिनियम

आरोपी नाम – परवेज खान आ.अब्दुल रहमान उम्र करीब 36 वर्ष निवासी- सुभाषचन्द्र वार्ड सूरजपुर जिला सूरजपुर (छ.ग.)

गिरफ्तारी दिनांक- 26/2/23

पाठकों को बता दें कि कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन तथा अतिरिक्त. पुलिस अधीक्षक रोहित झा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (बैकुण्ठपुर) कविता ठाकुर के मार्गदर्शन पर जिले में समर्थ एवं निजात अभियान चलाया जा रहा है ।व जिले में अवैध मादक पदार्थ, गांजा, नशीली दवा, कबाड़ धंधा / कारोबार करने वाले लोगों पर अंकुश लगाये जानें तथा उसमें संलिप्त व्यक्तियों पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त क्रम में दिनांक 26/2/23 को मुखबीर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि एफ. सी.आई. गोदाम के सामने मेन रोड छिंदडांड- चेरवापारा के पास एक व्यक्ति नशीली दवा की बिक्री करने हेतु ग्राहकों की खोज कर रहा है। जिसकी सूचना पर तत्काल हमराह स्टॉफ एवं गवाहों को साथ लेकर मुखबीर के बताये गये स्थान पर जाकर देखे तो कुछ ही समय पश्चात मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार उक्त व्यक्ति सामने से आते दिखाई दिया जो पुलिस को देख अपने कांवर में ढोये समान को ले भगाने लगा। जिसे पुलिस व गवाहों के साथ घेराबंदी करते हुए दौड़ा कर पकड़ा गया। पूछताछ किये जाने पर अपना नाम परवेज खान निवासी सूरजपुर का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से लगभग 15 नग नशीली दवा एवं करीब 15 नग नशीली इंजेक्शन को दिनांक 26/2/2023 को पुलिस टीम द्वारा अपने कब्जे में ले जप्त कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

You may have missed