December 26, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

04 मवेशी तस्करों सहित वाहन हुई जप्त… एमसीबी पुलिस की कार्यवाही

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि इन दिनों लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना झगराखाण्ड, थाना जनकपुर, चौकी नागपुर ,चौकी कोड़ा पुलिस सहित अन्य जिले के थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध पशु परिवहन संबंधित मामले पर पूर्व में भी कई कार्यवाही किया जा चुका है । जहां अब तक लाखों रुपए के मवेशी भी जप्त हो चुके हैं । तत्पश्चात एक मामला थाना झगराखाण्ड का प्रकाश में आया है जहां छत्तीसगढ़ के जिला अंतर्गत एमसीबी पुलिस अधीक्षक टी.आर.कोशिमा के द्वारा जिले में अवैध कार्यों की रोकथाम हेतु एवं अंकुश लगाए जाने निर्देशित किया गया था जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी निमेश बरैया तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे के मार्गदर्शन पर थाना झगराखाण्ड क्षेत्र अंतर्गत अवैध कार्यों की रोकथाम/अंकुश लगाने हेतु निरंतर सघन रूप से पेट्रोलिंग/गस्त किया जा रहा था कि दिनांक 27/3/23 को रात्रि लगभग 00:30 के मध्य थाना झगराखाण्ड पुलिस टीम द्वारा गस्त किया गया गस्त दौरान पुलिस टीम को देख एक सफेद रंग का स्वराज माजदा वाहन 5252 क्रमांक MP-53-GA-3306 जो‌ कि काफी तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उक्त वाहन को बैक किया तथा रेलवे फाटक के समीप लक्ष्मी सिंह के घर को तोड़ते हुए टकराकर जा खड़ी हुई उक्त वाहन में सवार आरोपी गण मौके का फायदा उठा भाग खड़े हुए एवं उक्त वाहन को पुलिस टीम द्वारा पास जाकर देखने पर उक्त वाहन नीले रंग के त्रिपाल से ढका हुआ था । तत्पश्चात त्रिपाल हटा पुलिस टीम द्वारा डाला को चेक किया गया एवं तलाशी लिए जाने पर उक्त वाहन के डाला में कृषि योग्य पशु‌ 06 नग भैंस, भैंसा को ठूस- ठूस कर काफी कुरता पूर्वक बांधकर क्षमता से अधिक भरकर रखें गए थे। के पश्चात उक्त पुलिस टीम द्वारा आस पास तत्काल पतासाजी किया गया जो घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर झाड़ी में कुछ व्यक्ति छुपे हुए दिखाई दिए जिन्हें संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनका नाम व पता पूछे जाने पर क्रमशः अपना -अपना नाम
1- रामसुजान गुप्ता आ. दिवाकर प्रसाद गुप्ता उम्र करीब 20 वर्ष निवासी -दादर थाना-पथरौला जिला- सीधी म.प्र
2-सज्जाद कुरैशी आ.मो.वैस कुरैशी उम्र करीब 22 वर्ष
3-सैफ कुरैशी आ. नफीस अहमद उम्र करीब 25 वर्ष
4-साहिल कुरैशी आ. नफीस अहमद उक्त सभी निवासी वार्ड नंबर 1 गेलझरिया नॉर्थ झगराखाण्ड जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ के कब्जे से बरामद करते हुए धारा 91 जा.फौ का नोटिस देकर वाहन में लोड मवेशियों संबंधित दस्तावेज की मांग की गई जो किसी प्रकार का वैध दस्तावेज न होना बताएं तत्पश्चात
घटना में प्रयुक्त किया गया एक सफेद रंग का स्वराज माजदा 5252 क्रमांक Mp- 53 -3306‌किमत लगभग 5लाख रुपए एवं 3 नग भैंस तथा 3 नग भैंसा कीमत करीब 3 लाख रुपए कुल जुमला -8 लाख रुपए पुलिस टीम द्वारा अपने कब्जे में ले बरामद किया गया वही सूत्र यह भी बताते हैं कि उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना झगराखाण्ड में अ .क्र 55/23 धारा 279, 424, पशुओं के प्रति कुरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1)(घ) एवं छत्तीसगढ़ पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4,6 कायम कर उक्त सभी आरोपीगणों को मौके से गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। मवेशियों को थाना परिसर में सुरक्षार्थ समाचार लिखे जाने तक रखा गया है। वहीं घटना में प्रयुक्त किया गया वाहन को भी थाना परिसर में खड़ा किया गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी/निरीक्षक झगराखाण्ड दीपेश सैनी, स. उ.नि एल.सी.कश्यप , प्र.आर संतोष सिंह, प्र.आर अशोक मलिक, आर. मुरारी सिंह, आर. दीप तिवारी, आर.नीरज पढियार, आर. आजूराम मोर्चे की बड़ी सराहनीय भूमिका रही

लगातार पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही किए जाने से अवैध पशु तस्करों में मची बड़ी खलबली …

You may have missed