संभागीय ब्योरो चीफ किशन शाह की रिपोर्ट
पाठकों को बताना चाहेंगे कि बीते दिवस सूरजपुर जिला के उडगी ब्लॉक के कालामाजन ग्राम की घटना जहां लकड़ी लेने जंगल गए तीन आदिवासी युवकों पर बाघ ने हमला कर दिया था जिससे घटनास्थल पर ही एक युवक की बड़ी दर्दनाक मौत हो गई थी वही दो युवक घायल हो गए थे ऐसा बताया गया था लेकिन उक्त घटना की वास्तविकता कुछ और है । कारण कि सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कुदरगढ़ वन क्षेत्रपाल को उक्त क्षेत्र में बाघ के होने की खबर पहले से ही हो चुकी थी जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को ना देकर वन क्षेत्रपाल कुदरगढ़ जोकि अपनी वाहवाही लूटाने मीडिया में हीरो बनने की होड़ में उक्त बात को गोपनीय रखते हुए स्वयं उक्त बाघ को काबू करने या उसे पृथक क्षेत्र में खदेड़ने की मंशा से तीन हट्टे -कट्टे आदिवासी युवकों को बहला फुसला कर उन्हें दारू मुर्गा खिला पिला पैसों का लोभ देकर उक्त युवकों को अपने साथ जंगल ले गया जहां बाघ के होने का आभास होते ही वन क्षेत्रपाल तीनों युवकों को छोड़ नौ दो ग्यारह हो गए किंतु शराब के नशे में होने के कारण उक्त तीनो युवक हिम्मत जुटा कुल्हाड़ी से बाघ का सामना करना चाहे लेकिन बाघ के ताबड़तोड़ हमले के आगे वे टिक न सके और अंत में एक युवक समयलाल पिता रूपसाय की बड़ी दर्दनाक मौत हो गई ऐसा बताया जा रहा है। उक्त घटना आग की तरह फैलते देर नहीं लगी तब ग्रामवासी आक्रोशित हो लाठी,डंडा ,ठेगरा,लेकर जंगल में जाकर बाघ को खदेड़ा उक्त घटना कितनी हद तक सही थी की वास्तविकता से अवगत होने जब छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज के संभागीय ब्यूरो चीफ के द्वारा वन क्षेत्रपाल कुदरगढ़ नरेंद्र कुमार गुप्ता जो उक्त वन क्षेत्र में दिनांक 5/11/22 से पदस्थ हैं। के मोबाइल नंबर से संपर्क कर उक्त घटना के संबंध में उनका वर्जन लेना चाहा लेकिन वर्जन देने से आना कानी करते हुए पोल खुलने की डर से शायद उन्होंने वर्जन न देकर फोन काट दिया जिससे यह नकारा नहीं जा सकता कि कहीं न कहीं वन क्षेत्रपाल कुदरगढ़ के द्वारा उक्त घटना की वास्तविकता को छुपाने का प्रयास करते हुए उक्त युवकों को लकड़ी लेने जंगल गए थे कहानी गढ़ कर स्थानीय मीडिया सहित उच्च अधिकारियों को भी गुमराह किया जा रहा है लेकिन वन क्षेत्रपाल भूल में न रहे ज्यादा दिन घटना की वास्तविकता छुप नहीं सकती एक न एक दिन हकीकत सामने आ ही जायेगी।
बाघ के हमले से उक्त तीनों आदिवासी युवकों में से दो की मौत हो गई है वही एक का उपचार चल रहा है ।जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही ।
👉वनमंडलाधिकारी सूरजपुर ध्यान देवे ।।।
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…