यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पाठकों को बताना चाहेंगे कि इन दिनों एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ के तहसील ऑफिस के समीप छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारियों के द्वारा निरंतर तीन दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे सफाई व्यवस्था शहर की चौपट भी हो सकती है ऐसा भी बताया जा रहा है । उक्त संबंध में छ.ग नगरी निकाय प्लेसमेंट/ कर्मचारी महासंघ के संभागीय अध्यक्ष -सौरव यादव के द्वारा मीडिया से रूबरू हो जानकारी साझा कर बताया कि- 3 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल में यहां पर बैठे हुए हैं।हमारी मात्र तीन सूत्रीय मांगे हैं सर्वप्रथम जो हम पूर्व की तरह दैनिक वेतन भोगी में थे हमें अभी वर्तमान में प्लेसमेंट कर्मचारी के रूप में सरकार के द्वारा परिवर्तन करके रखा गया है। और यह प्लेसमेंट बंद करते हुए पूर्व की तरह दैनिक वेतन भोगी में रखते हुए निकाय में समायोजित कर वेतन भुगतान किया जाए अगर हमारी मांग तीन दिवसीय आंदोलन में पूरी नहीं होती है तो हम प्रदेश स्तर पर उनसे संपर्क करते हुए अनिश्चितकालीन आंदोलन के बाध्य होंगे ।
तत्पश्चात उक्त संबंध में नगर पंचायत खोगापानी पार्षद एवं भाजपा नेता पी.मनी के द्वारा कहा गया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जो कहा था कि हम 10 दिन के भीतर नियमित करेंगे मगर उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया साढे 4 साल बीतने को है और चुनाव सर पर है । हमारे सभी सफाई कर्मचारी बहुत दिनों से इंतजार कर रहे हैं। इन लोगों की बराबर मांग रही है ।कि हम को नियमितीकरण किया जाए मगर यह छत्तीसगढ़ में बैठी कांग्रेस की सरकार जो कि हर क्षेत्र में विफल रही है ।और इन लोगों की मांग जायज है ।और इनके बिना हम अधूरे हैं हर नगरी निकाय में इनका एक बहुत बड़ा भूमिका रहता है इनकी बड़ी जिम्मेदारी है ।इनकी भी जिम्मेदारी है ।साथ ही शासन की भी जिम्मेदारी है। मगर इस राज्य में बैठी कांग्रेस की सरकार पूरी तरह से झूठी और इनके जितने भी वादा किए हैं वादाखिलाफी उस पर खरा नहीं उतरे हैं। सरकार को जल्द से जल्द कर्मचारी भाइयों को नियमितीकरण करें यही इन लोगों की मांग है क्योंकि हम भी नगर पंचायत के पार्षद हैं ।हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम इन लोगों की मांग को अपनी स्तर तक पहुंचाएं ।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…