December 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी चढ़ा कोरिया पुलिस के हत्थे… पहुंचा सलाखों के पीछे

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ‌ की रिपोर्ट

पाठको को बताना चाहेंगे कि पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय( बैकुण्ठपुर ) कविता ठाकुर के निर्देशानुसार थाना प्रभारी पटना के नेतृत्व पर पीड़ित प्रार्थी- धीनलाल खाखा शासकीय प्रा. शा. खाडीपारा कटकोना में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है। जिससे कटकोना निवासी रामकुमार साहू के द्वारा छल कपट बेईमानी से कूट रचित करते हुए मूल्यवान प्रतिभूति दस्तावेज तैयार कर प्रार्थी के वेतन प्राप्त ग्रामीण बैंक शाखा बैकुण्ठपुर से तत्पश्चात उक्त लोन 5,00,00 रूपये को लिया था, जिसमें से 1,30,000 रूपये को अपने हित के खाते में ट्रांसफर RTGS फार्म के जरिये करा लिया। जिसके लिखित आवेदन पर आरोपी रामकुमार साहू के विरुद्ध धारा 467, 468, 420 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवचेना कार्यवाही में लिया।
वहीं एक अन्य प्रार्थी जगतपाल कोरी एस.ई.सी.एल. कटकोना कॉलरी मजदूरी कैटेगरी में काम करता है। जो शारीरिक रूप से कमजोर है और महिने भर नौकरी नहीं कर पाता है, उसके आश्रित तीन और सदस्य जिस कारण उसे रूपये की आवश्यकता होने से कटकोना निवासी रामकुमार साहू से 3000 रूपये उधार लिया था। रामकुमार साहू प्रार्थी के कमजोरी का फायदा उठाकर 20 लाख रूपये लोन दिलाने के नाम पर प्रार्थी का मूल आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासबुक, 06 माह का वेतन स्लिप एवं मोबाईल का सीम ले लिया, जिस कारण यह अपना वेतन नहीं निकाल पा रहा था, तब उक्त प्रार्थी द्वारा रामकुमार साहू से अपना मूल दस्तावेज की मांग करने पर रामकुमार साहू इसके द्वारा 3000 रूपये उधार लिये पैसे के एवज में 30000 रूपये का मांग करने लगा, धनराशि नहीं देने पर मूल दस्तावेज नहीं देने का बोलकर अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसके लिखित आवेदन पर आरोपी रामकुमार साहू के विरूद्ध धारा 384, 294, 506, 323 भा.द.वि. एवं 4 कर्जा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया जाकर दोनो प्रकरण के आरोपी रामकुमार साहू आ.रामाधार साहू निवासी कटकोना को दिनांक 09.04.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उ.नि. अनिल साहू के नेतृत्व में सउनि रघुनाथ राम भगत, प्र.आर. क. 150 सत्येन्द्र तिवारी, आरक्षक क. 186 रूपनारायण सिंह, आरक्षक क्र. 484 नंद कुमार सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

शिकायत मिलने पर होगी त्वरित कार्यवाही- एसपी त्रिलोक बंसल

एसपी कोरिया श्री त्रिलोक बंसल ने आमजनो से अपील करते हुये कहा कि ऐसे किसी भी प्रकार के प्रकरण में यदि किसी को समस्या हो या वो पीड़ित हो, तो निर्भीकता के साथ तत्काल इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थाना में देने का कष्ट करें, जिसपर कोरिया पुलिस द्वारा त्वरित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

You may have missed