January 26, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने पर कांग्रेसियों द्वारा किया गया एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

मनेन्द्रगढ-हम आपको बता दे कि विगत दिनों राहुल गांधी की संसद सदस्यता को लेकर एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ में एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन किया गया जिसमें तमाम कांग्रेस के पदाधिकारी/कार्यकर्ता उपस्थित रहे
उक्त संदर्भ में राजीव गांधी पंचायती राज्य संगठन के राष्ट्रीय सचिव -द्वारा मीडिया को जानकारी दे बताया कि हम एक दिवसीय सत्याग्रह कर रहे हैं और हम लोग गांधी को मानने वाले हैं। गांधी के रास्ते पर चलते हुए हम लोग अहिंसात्मक सत्याग्रह एक दिवसीय समस्त जिलों में कर रहे हैं हमारा सत्याग्रह का उद्देश्य है कि जो अवैधानिक तरीके से राहुल गांधी जी कोआनन-फानन में उनकी संसद सदस्य रद्द कर दी गई है। तो हम यह सत्याग्रह करके यह मांग कर रहे हैं कि राहुल गांधी जी की सदस्यता बहाल की जाए और जो न्याय हित में फैसले हो वह लिया जाए व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण ऐसा कोई कार्यवाही लोकसभा के द्वारा न किया जाए इसी संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश सिंह के द्वारा जानकारी साझा कर बताया कि हमारे नेता जो राहुल गांधी हैं ।उनको संसद में बोलने नहीं दिया गया और उनके ऊपर झूठे मामले के आधार पर उनको दफा 500 में 2 साल की सजा सुनाई गई उसके साथ ही साथ बिना किसी नोटिस के बिना कारण बताओ नोटिस दिए उनका सदस्यता समाप्त कर दिया गया लोकसभा का जबकि इनकी सजा सस्पेंड हो चुकी है मतलब सजा पर रोक लगी है जैसे सजा पर रोक लगता है उसका मतलब यह होता है कि जो उनका सजा था वह स्थगित हो चुका है
ऐसी स्थिति में उनको सदस्यता समाप्त नहीं किया जा सकता और यह सजा समाप्ति के विरोध में जो सजा हुआ है। उसका विरोध नहीं है उसका तो कोर्ट निर्णय लेगी लेकिन उनकी सदस्यता जो समाप्त किए हैं उसकी विरोध में हम लोग का यह आंदोलन है। धरना प्रदर्शन है और आज ही यह पंचायती राज की तरफ से कांग्रेस का विंग है। उसकी तरफ से आंदोलन किया जा रहा है । आगे कहा कि जब तक उनकी सदस्यता बहाल नहीं होती तब तक यह आंदोलन आगामी रूपरेखा जो प्रदेश कांग्रेस से आएगा उसके हिसाब से कार्य किया जाएगा समय-समय पर वहां से निर्देश आता है वैसा आंदोलन हम लोग कर रहे हैं जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश शर्मा, पार्षद शिव यादव, श्रीमती समीना खान, बबलू चौहान, ज्योति मजूमदार आदि अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।