January 26, 2026

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

ईसाई आदिवासी महासभा छ.ग ईकाई द्वारा… महामहिम राष्ट्रपति को कलेक्टर एमसीबी के माध्यम से सौंपा ज्ञापन

पाठकों को बताना चाहेंगे कि भारत के विभिन्न राज्यों में निवास करने वाले मूल निवासी आदिवासियों की संस्कृति सहित उनकी पहचान समाप्त करने विकास के नाम पर जल, जंगल,और जमीन से उन्हें बेदखल करने के लिए किये जा रहे असंवैधानिक संसद द्वारा बनाये जा रहे कानूनों पर तत्काल रोक लगाने संवैधानिक व्यवस्था के अनुरूप अधिकार सुनिश्चित करने के संदर्भ में ईसाई आदिवासी महासभा छ.ग ईकाई द्वारा भारत के राष्ट्रपति महामहिम के नाम कलेक्टर एमसीबी नरेंद्र दुग्गा के माध्यम से दिनांक 12/7/23 को क्षापन सौंपते हुए बिन्दु क्र.1 से 18 तक कार्यवाही की मांग किया है।जो इस प्रकार से है क्षापन की प्रति सगलन