पाठकों को बताना चाहेंगे कि भारत के विभिन्न राज्यों में निवास करने वाले मूल निवासी आदिवासियों की संस्कृति सहित उनकी पहचान समाप्त करने विकास के नाम पर जल, जंगल,और जमीन से उन्हें बेदखल करने के लिए किये जा रहे असंवैधानिक संसद द्वारा बनाये जा रहे कानूनों पर तत्काल रोक लगाने संवैधानिक व्यवस्था के अनुरूप अधिकार सुनिश्चित करने के संदर्भ में ईसाई आदिवासी महासभा छ.ग ईकाई द्वारा भारत के राष्ट्रपति महामहिम के नाम कलेक्टर एमसीबी नरेंद्र दुग्गा के माध्यम से दिनांक 12/7/23 को क्षापन सौंपते हुए बिन्दु क्र.1 से 18 तक कार्यवाही की मांग किया है।जो इस प्रकार से है क्षापन की प्रति सगलन
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…