पाठकों को बताना चाहेंगे कि इन दिनों किसी भी कार्य के ऐवज में पटवारियों द्वारा पैसे मांगने की चर्चा जगह – जगह हो रही है।वहीं पैसा नहीं देने वाले लोगों को कई तरह से परेशान किया जाता है।ऐसा बताया जा रहा जिसका जीता जागता स्वरूप मनेन्द्रगढ विकास खण्ड में पदस्थ पटवारी सुदामा साहू के रूप में उभर कर सामने आया है।कारण कि ग्रामीणों के अनुसार उक्त पटवारी ने ग्रामीणो से उगाही कर लिया था।जिसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए ग्रामीणों ने मान. विधायक डा .विनय जयसवाल से की थी उक्त शिकायत को गंभीरता पुर्वक लेते हुए मान . विधायक जो सामुदायिक भवन जनपद पंचायत खड़गवां में पट्टा वितरण कार्यक्रम के दौरान मौके पर चौका मारते हुए विधायक ने उक्त पटवारी की रेलाई करते हुए कड़े तेवर में कहा कि जितने लोगो से पैसे लिए हो उक्त लोगों को जितना जल्दी हो उनके पैसे वापस कर दो नहीं तो निलंबित करा दुंगा नौकरी से हाथ धो बैठोगे इस तरह भ्रष्ट पटवारी को विधायक द्वारा दी गई चेतावनी की चर्चा एमसीबी जिला ही नहीं पुरे छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश तक हो रही लोग कह रहे कि विधायक हो तो डा. विनय जयसवाल जैसा वहीं उक्त संबंध में कुछ पीड़ित पटवारियों ने अपना नाम न बताने की शर्त पर जानकारी दे कर बताया कि कुछ तथाकथित नेता सहित नेताओं द्वारा पैदा किए गए तमाम नेताओं के प्रतिनिधियों द्वारा प्रत्येक कार्यक्रम के लिए पटवारियों पर दबाव बना पैसों की मांग की जाती है । पैसा नहीं देने पर हर समय उनका तबादला करा देने कि आये दिन धमकी दी जाती है।ऐसे में पटवारी करें तो क्या करें कहां से पैसे लाकर दे उक्त दबाव के चलते ही मजबूरी वश पटवारी इस तरह का कृत्य करने मजबूर हो रहे जिससे उनकी नौकरी आज दांव पर लगी हुई है
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…