December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अपर आयुक्त सरगुजा संभाग श्री केएल चौहान ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि आयोग द्वारा नियुक्त रोल आर्ब्जवर अपर आयुक्त संभाग सरगुजा श्री केएल चौहान ने गुरुवार को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में एमसीबी ज़िले के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जिले में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। श्री चौहान ने ज़िले के उजियारपुर, बरबसपुर और नागपुर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित मतदान केन्द्रों में बी.एल.ओ. के कार्यो के संबंध में जानकारी ली गई तथा उनके द्वारा किये गये घर-घर सर्वे रिपोर्ट एवं बीएलओ रजिस्टर का अवलोकन भी किया। मतदान केन्द्र में पंजीकृत दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं के संबंध में भी जानकारी ली गयी। आवेदन पत्रों के साथ संलग्न किये जाने वाले वांछित दस्तावेजों का परीक्षण किया गया। श्री चौहान ने सभी बीएलओ को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनज़र मतदाता सूची को पूर्ण रूप से शुद्ध करने के निर्देश भी दिये। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल सिदार भी उपस्थित थे।