कोरिया जिला के थाना क्षेत्र जनकपुर का मामला जहां 11 जनवरी 2022 को भांजा और मामा बैठकर शराब पी रहे थे तभी उनका आपसी विवाद हुआ और भांजे ने मामा के सर पर लकड़ी के गेठा से वार कर दिया गया जिससे मामा की मृत्यु हो गई। अप०क० – 06/ 2022 धारा 302 ताoहि० के तहत जनकपुर थाने में अपराध पंजीबद्ध, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सूरज आ० गंगू लोहार उम्र 30 वर्ष सा0 भगवानपुर थाना जनकपुर का थाना उपस्थित आकर अपराध पंजीबद्ध कराया कि दिनांक 11/01/2022 के दोपहर 03 / 00 बजे मैं अपने घर में टी०बी० देख रहा था। उसी समय के बाहर जोर से हल्ला गुल्ला की आवाज आया तो मैं घर के बाहर जाकर देखा तो मेरे पिता गंगू विश्वकर्मा जमीन पर पड़ा था। सिर में बहुत ज्यादा खून निकल रहा था और सिर का पीछे का भेजा बाहर निकल गया था तथा मेरा चचेरा भाई सुखदेव हाथ में लकड़ी का डण्डा लेकर भाग रहा था मेरे पिताजी बेहोश थे हल्का हल्का सांस चल रहा था जो ईलाज के लिए तुरन्त सरकारी अस्पताल जनकपुर लाये जो डाक्टर द्वारा मृत हो जाना बताये मेरे पिता गंगू लोहार की मृत्यु मेरा चचेरा भाई सुखदेव उर्फ गुल्चू के द्वारा शराब के नशे में लकड़ी का डण्डा से प्राण घातक वार करने व सिर में गंभीर चोट लगने से हुआ है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना जनकपुर पुलिस द्वारा आरोपी सुखदेव विश्वकर्मा उर्फ फुलचु पिता मुन्ना विश्वकर्मा उम्र 27 वर्ष साकिन भगवानपुर डोंगरी टोला थाना जनकपुर जिला कोरिया छ0ग0 को आज दिनांक 12/01/2022 के 12/30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी एस०पी० सिंह, सउनि अजय बघेल, सउनि बालकृष्ण राजवाडे, प्र०आर० बालसाय पोर्ते, आर ओमप्रकाश राजवाड़े, आर० धर्मेश जायवाल, आर० विनोद कुमार टोप्पो, आर० रजभान परस्ते, आर० भुनेश्वर राजवाड़े की सराहनीय भूमिका रही।
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…