अपराधियों के द्वारा पुलिस को चकमा देने आए दिन कुछ न कुछ नए- नए तरीके आजमाते रहते हैं, इसी प्रकार का एक नया मामला अम्बिकापुर संभाग में सामने आया है, जहां एक शराब तस्कर के द्वारा महंगी कार में सरगुजा कांग्रेस अध्यक्ष का नेमप्लेट लगाकर अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर- दबोचा और आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायायिक रिमांड पर भेज दिया है। उक्त मामले में मिली जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक अवैध शराब की खेप लेकर अम्बिकापुर शहर से ग्राम अमदला की ओर जा रहा है, उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए लखनपुर पुलिस ने घेराबंदी कर एक कार को रोका, शुरुआत में तो पुलिस भी सोंच में पड़ गयी क्योंकि महंगी कार के सामने नेम प्लेट में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा लिखा था लेकिन जब पुलिस कार चालक युवक अम्बिकापुर निवासी अमित केंवट से पूछताछ कर कार की तलाशी ली तो उन्हें 50 पाँव अवैध गोवा शराब मिला वहीं बाद में जब पुलिस द्वारा युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि युवक का कांग्रेस जिलाध्यक्ष से कुछ भी लेना-देना नही है अपितु वह पुलिस को चकमा देने के लिए इस तरह का तरीका अपनाया था। पुलिस की सूचना में थाना पहुंचे कांग्रेस सरगुजा जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता भी अचंभित हुए बिना नही रह सके और उन्होंने इसे उनकी छबी धूमिल करने व तस्करों का पुलिस से बचने का प्रयास बताया । बहरहाल पुलिस द्वारा युवक के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उसे न्यायायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…