December 24, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

मोटरसाइकिल में गांजा परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार… 3.620 किलो गांजा जप्त…

अंबिकापुर। सीतापुर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों से 03 किलो 620 ग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत 35 हजार रुपये बताई जा रही है। सीतापुर थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में नशा उन्मूलन के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान नवाबिहान के अंतर्गत अवैध तरीके से नशे के कारोबार में लगे लोगों पर निगाह रखी जा रही है। 12 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोट बंदना मैनपाट रोड की ओर मोटरसाइकिल बजाज सीटी 100 क्रमांक सीजी 14-6882 में दो व्यक्ति एक प्लास्टिक के बोरे में गांजा लेकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश में घूम रहे हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रकांत गवर्ना के मार्गदर्शन में ग्राम बंदना में बेरियर के पास घेराबंदी की। इस दौरान गांजा लेकर आते आरोपित मिले। पूछताछ करने पर इन्होंने अपना नाम घनश्याम यादव पिता हरि यादव (23) निवासी हेटघीचा पुलिस चौकी दोकड़ा थाना कासाबेल व अकालू राम चौहान पिता सकरू राम (55) निवासी तुबा थाना फरसाबहार दोनों जिला जशपुर का होना बताए। आरोपितों के पास 03 किलो 620 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। इनके विरूद्ध धारा 20बी- एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। कार्यवाही में सीतापुर थाना प्रभारी रूपेश नारंग के साथ सउनि प्रधान आरक्षक एसआर साहू, आरक्षक नंदकुमार प्रजापति, राजकुमार यादव, पंकज देवांगन, नमीष सिंह, अभिषेक सिंह, आलोक गुप्ता शामिल रहे।

You may have missed