February 16, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

पुलिस अधीक्षक कोरिया के द्वारा पुलिस थाना झगराखाड़, तथा पुलिस चौकी कोडा़,एवं पुलिस सहायता केंद्र खोंगापानी आकस्मिक निरीक्षण

दिनांक-16 /1/ 2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरिया के द्वारा पुलिस थाना झगराखाड़, तथा पुलिस चौकी कोडा़,एवं पुलिस सहायता केंद्र खोंगापानी,का औचक भ्रमण एवं आकस्मिक निरीक्षण किया, गया उक्त भ्रमण के दौरान थाना तथा चौकी के अधिकारियों, कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर अपनी प्राथमिकताऐं बताई जाकर आम लोगों के साथ अच्छे एवं मधुर सम्बन्ध बनाकर अच्छे से शालीनता पूर्वक व्यवहार करनें, असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों से दूरी बनाकर रखने,थाने में आनें वाले पीड़ितों से अच्छा व्यवहार कर उनकी शिकायतें गम्भीरता पूर्वक सुन कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गऐ,सभी अधिकारियों कर्मचारियों को कोई समस्या होने पर सीधे पुलिस अधीक्षक महोदय से फोन से या मिलकर बताने पर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया, तत्पश्चात थाना भवन मालकाना, शस्त्रागार का निरीक्षण किया गया,इसके उपरांत पुलिस चौकी कोड़ा एवं पुलिस सहायता केंद्र खोगापानी तथा घुटरीटोला बॉर्डर अवैध धान परिवहन आबकारी चेकपोस्ट का भ्रमण किया गया