कोरिया :- जिले के खड़गवां थाना अंतर्गत नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने और उसका दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के महज 24 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है और नाबालिग बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। थाना प्रभारी विजय सिंह ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 1 फरवरी 2022 की सुबह लगभग 7 बजे प्रार्थी की नाबालिग लड़की घर से बिना बताये कहीं चली गई है। काफी खोजबीन करने पर भी उसका कोई पता नहीं चल रहा है।आसपास व रिश्तेदारों में पता-तलाश किया गया लेकिन आज तक ना तो उसका पता चला और ना ही वह घर वापस आई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना खडगवां में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अति.पु. अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी.पी. सिंह द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते अपहृत बालिका का पता तलाश करने हेतु टीम गठित की गई। टीम के द्वारा तत्काल पतासाजी करते हुये 24 घण्टे के अन्दर बालिका को बड़ा बाजार चिरमिरी से आरोपी रिजवान रहमान पिता मनसूर अली उम्र 19 वर्ष निवासी बड़ा बाजार चिरमिरी के साथ बरामद कर थाना लाया गया। नाबालिग बालिका का बयान लेने पर उसने बताया कि आरोपी रिजवान रहमान के द्वारा शादी करने का झांसा देकर बहला फुसला कर भगाकर ले गया था और उसके साथ जबरन बलात्कार किया गया। प्रकरण में धारा 363,366,376(2)(ढ) ता0हि0 एवं पाक्सो एक्ट 4,6 एवं 4.5 /3/2-5) एससी/एसटी एक्ट जोड़कर आरोपी रिजवान रहमान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…