चिरमिरी कॉलरी निवासी ने जानकारी देकर बताया कि चिरमिरी कॉलरी के हल्दीबाड़ी के नाम से जाने पहचाने जाने वाली सड़क जो मेंन मार्किट से जुडी हुई हैं जहां हर दम जाम लगा रहता है जिससे चार पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कारण कि उक्त मार्केट वाली सड़क के दोनों ओर आत्याधिक मोटरसाइकिल खड़ी कर लोग घंटो तक गायब रहते हैं उक्त वजह से आवागमन में काफी दिक्कतें होती है लेकिन यातायात पुलिस द्वारा उक्त दिशा में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही जबकि इस क्षेत्र में मनेंद्रगढ़ विधायक मा० डॉ. विनय जयसवाल जी का निजी निवास है जहां इस तरह की अव्यवस्था फैली हुई है |
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…