December 3, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस एक्शन मोड में… नाबालिक वाहन चालकों सहित नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की जा रही कार्यवाही…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट. ..

हम आपको बता दें कि नाबालिक वाहन चालकों के द्वारा अपने वाहनों को आसानी से फर्राटे मारते देखा जा सकता था लेकिन अब नहीं ऐसे वाहन चालकों को सबक सिखाने थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस हुई एक्शन मोड में के पश्चात उक्त क्रम में आज सुबह ही थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ सहित पुलिस की टीम कर रही ऐसे वाहन चालकों को चिन्हित कर ताबड़तोड़ कार्यवाही नाबालिक वाहन चालकों के वाहनों को भी किया जा रहा जप्त एवं चलानी कार्यवाही
ऐसे ही वाहन चालक ना कभी नियमों का पालन करते ना यातायात गाइडलाइन का उक्त वजह से मजबूर बस हो थाना मनेंद्रगढ़ की पुलिस टीम के द्वारा स्थानीय P. W. D चौक पर संघन जांच किया जा रहा है साथ ही साथ पुलिस प्रशासन की उक्त कार्यवाही की चारों ओर हो रही काबिले तारीफ उक्त कार्यवाही से काफी हद तक दुर्घटनाओ में आएगी कमी ऐसा आम लोगों के द्वारा कहा जा रहा है बना चर्चा का विषय

इनका कहना है – थाना प्रभारी उप निरीक्षक सचिन सिंह
आज पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर जी के द्वारा निर्देशित किया गया है कि संपूर्ण जिले में तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट,बिना लाइसेंस,बिना हेलमेट,शराब पीकर वाहन चलाना, खासकर नाबालिक वाहन चालक जो गाड़ी चला रहे हैं उन पर कार्यवाही किया जा रहा है अब तक लगभग 25 प्रकरणों में कार्यवाही किया गया है जिसमें 10 नाबालिग बच्चों की गाड़ियां भी शामिल है जिसे पोजीशन में लिया गया है तथा उक्त बच्चों के माता-पिता को थाना तलब कर अग्रिम कार्यवाही किया जाएगा

उक्त कार्यवाही में मुख्य रूप से उपस्थित राजकुमार गुप्ता, जोसेफ कुजूर, राकेश शर्मा, भूपेंद्र यादव, मनोज परिहार, ओम प्रकाश, एस यादव, विनीत सोनी, प्रदीप, आदि अन्य स्टाफ उपस्थित रहे