नगर परिषद डूमरकछार के अंतर्गत पौराधार और झीमर कालरी के मध्य स्थित पहाड़ी बाबा जो प्राचीन काल से प्रसिद्ध गुफा एवं गूफे के अंदर बाबा शंकर जी की प्रतिमा और पूर्व पहाड़ी बाबा के द्वारा स्थापित कई मंदिरों का नगर परिषद अधिकारी ,स्वच्छता प्रेरक ,स्वच्छता मित्र एवं सभी जन सहयोग के द्वारा मेला एवम् पूजा स्थल का सामूहिक रुप से साफ-सफाई किया गया मंदिर पहाड़ी बाबा एवं मेला स्थल तरफ फैले लगभग 3-4 एकड़ जगह की गयी सफाई l मेला स्थल के चारों तरफ पन्नी, प्लास्टिक के डब्बे, बोतल के टुकडे , टूटी हुयी शीशे थी जिसे सभी के द्वारा मिलकर हटाया गया नगर परिषद डूमर कछार के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री राकेश शुक्ला जी ने कहा कि धार्मिक कार्य का श्रमदान देकर कार्य को प्रारंभ करना ईश्वर की सबसे बड़ी आस्था को पाना है एवं इतने बड़े क्षेत्र का साफ सफाई हम सब ने मिलकर , श्रमदान देकर पूजा स्थल को साफ स्वच्छ किया यह हम सब ने ठाना है और समाज में यह संदेश देना है कि हम सब मिलकर इसी तरह से सार्वजनिक स्थलों का अपने घर की चारो तरफ गली गलियारों को भी साफ रखेंगे और स्वच्छ रखेंगे स्वछता के साथ ही नगर परिषद डुमर कछार का विकाश होगा l मुख्य रुप से समाजसेवी सुनील गुप्ता, श्रीमती शोभा तिवारी ,विक्रमादित्य चौरसिया, दिलीप पटेल , अवदेश वर्मा एवं नगर परिषद के सत्येन्द्र चौहान, अखिलेश सिंह परिहार, मुन्ना पाल, राजेश जायसवाल, जय तिवारी, वीरेंद्र रजक,गौरव महाता, विपिन दुबे,एजाज अहमद मनोज यादव,राकेश अगरिया, कर्मचारी गण, सफाई कर्मचारी की उपस्थिति में साफ-सफाई कार्यक्रम संपन्न हुआ l
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…