December 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

तीन वर्षो से फरार था लाखों रुपये की ऑनलाईन ठगी का आरोपी चढ़ा सिटी कोतवाली पुलिस के हत्थे…

पश्चिम बंगाल से थाना बैकुण्ठपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफतार

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11.09.2019 को प्रार्थी अब्दुल अली आ. स्व अब्बास अली उम्र करीब 53 वर्ष निवासी वार्ड नं 16 जूनापारा बैकुण्ठपुर के द्वारा लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26.08.2019 को उसके पंजाब नेशनल बैंक बैकुण्ठपुर के खाता से कुल रूपये 162500/ रूपये ऑन लाईन ठगी कर लिया गया है, जिसकी शिकायत ट्रोल फ्री नंबर 18001802222 में किया गया था कि दिनांक 26.08.2019 को उसका मोबाईल नंबर 9669032365 में अज्ञात व्यक्ति के मोबाईल नंबर 6297989312 से काल आया और बोला कि आपके द्वारा 5000 रूपये हेतु शिकायत किया गया था आप अपना खाता नंबर मिलान करे कहकर खाता की जानकारी देकर ओ.टी.पी. नंबर पूछा जो ओ.टी.पी. नंबर बताने पर आवेदक के खाते से 162500 रूपये ट्राजेक्शन हो गया, पेटीएम के माध्यम से 99500 रूपये एवं खाता क्रमांक 0475000100158073 मे 63000 रूपये जो देवाशीष मांझी गोप खाता ट्राजेक्शन हुआ है और ए.टी.एम से पैसा निकला है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रार्थी व आरोपीगण के बैंक डिटेल एवं सायबर टीम की मदद से आरोपीगण 01- देवाशीष माझी गोपे पिता विश्वनाथ मांझी निवासी पुन्चाडिह पोस्ट लखनपुर जिला पुरुलिया पश्चिम बंगाल, 02- अभिजीत रविदास पिता विनोद रविदास उम्र 22 वर्ष साकिन पीठा कियारी थाना निरसा जिला धनवाद झारखंण्ड 03 – सूरज कुमार दास पिता सपन दास उम्र 22 वर्ष साकिन बेनागोडिया थाना निरसा जिला धनबाद झारखंड के विरूद्ध घटित अपराध करना सबुत पाये जाने से पूर्व में आरोपीगण 01-अभिजीत रविदास 02- सूरज कुमार दास को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया था, प्रकरण में गिरप्तार आरोपीगण के विरूद्ध आरोपी देवाशीष माझी के फरार होने से प्रकरण में धारा 173(8) द.प्र.स. के तहत अभियोग पत्र तैयार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया था। प्रकरण के फरार आरोपी देवाशीष माझी गोपे की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमान प्रफुल ठाकुर के सख्त निर्देश देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर पश्चिम बंगाल भेजा गया था। आरोपी देवाशीष माझी जो लगातार घटना दिनांक से अपने निवास पर ना रहते हुये ठिकाना बार-बार बदल कर रहता था। पूर्व में भी इसकी गिरफ्तारी हेतु टीम भेजी गई थी, किन्तु अब तक इसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। सायबर टीम के अथक प्रयास से थाना बरजोरा जिला बाकूरा पश्चिम बंगाल में होने के संदेह पर उस क्षेत्र में पता तलाश किया गया, जिससे पुछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया, जिसपर उसे गिरफ्तार कर बैकुन्ठपुर लाया गया जिसे आज दिनांक 25.02.2022 को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। श्रीमान कोरिया पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा जनता से अपील की गई है कि किसी प्रकार की साइबर ठगी का शिकार ना हो एवं अपना ओटीपी नंबर, सीवीवी नम्बर किसी के साथ भी शेयर ना करें, सुरक्षित रहें एवं सतर्क रहें।

You may have missed