हम आपको बता दें कि कोरिया पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार अवैध कारोबारियों पर बाज की तरह नजर गड़ाए पुलिस द्वारा लगातार एक के बाद एक दना- दन कार्यवाही की जा रही है इसके बावजूद अवैध कारोबार थमने का नाम ही नहीं ले रहा जिस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ पुलिस ने वार्ड नंबर 13 लहंगीर मोहल्ला मे धमाकेदार एंट्री दे कर 6 जुआरियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए जुआ एक्ट 13 के तहत विभिन्न धाराओं के तहत उक्त जुआरियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उक्त जुआरियों से
₹17000 नगदी सहित ताश के 52 पत्ते और एक दरी को भी पुलिस ने जप्त किया है जिसमे एक बड़ी दिलचस्प बात यह है कि उक्त पकड़े गए जुआरियों में से एक ने पुलिस के बड़े अफसर को अपना रिश्तेदार बता डिंग मारते हुए पुलिस पर दबाव बना रहा था लेकिन उसकी दाल एक न गली पुलिस ने ऐसी खातिरदारी करी की उक्त जुआरी के साथियों को भी सुबह का बड़ा ही लजीज नाश्ता इटली, सांभर थाने में ही परोसा गया इसी तरह के कुछ दागदार तत्व होते है कुछ अफसरों के स्टेपनी रिश्तेदार होते हैं जिनकी घटिया हरकतों से तंग आकर उक्त अफसर कई अरसे से रिश्ते – नाते तोड़ कर उनसे दूरियां बना चुके होते हैं इसके बावजूद भी उक्त स्टेपनी रिश्तेदार अपने इज्जत की तो वाट लगवा चुके है जिन्हें अपने बेदाग छवि वाले रिश्तेदारों के इज्जत का तनिक भी ख्याल नहीं होता जो बेशर्मो की तरह चौक चौराहों कहीं भी अवैध कार्यों को अंजाम देते पकड़े जाने के समय पुलिस पर रौब जमा धोस दिखाते हुए पुलिस के किसी बड़े अफसर को अपना रिश्तेदार बता उनकी छवि धूमिल करने से बाज नहीं आते आखिर क्या करें बेचारे आदत से लाचार यूं कहें कुत्ते की दुम की तरह जो कभी सीधी हो नहीं सकती ऐसी हरकत करते हुए आखिर पुलिस के जाल में फंस ही जाते है वही अवैध कारोबार को ठप होता देख कुछ जुआरियों के फाइनेंसर भी खबर पाते ही थाने पहुंच कर उक्त जुआरियों को छुडाने थानेदार को प्रलोभन दे कर बोली लगा रहे थे लेकिन थानेदार के कड़े तेवर को देख……. फटी मे उलटे पैर भागे उनकी एक न चली
जप्त संपत्ति : –
1. नगदी रकम 16,410/रूपये ।
2़. 52 पत्ती तास एवं एक दरी
गिरफ्तार आरोपी –
1.योगेश अग्रवाल आ. अवधेश अग्रवाल उम्र करीब 42 वर्ष निवासी वार्ड न. 13 लहंगीर मोहल्ला थाना मनेन्द्रगढ।
2. अवनीष वैश्य आ.स्व. व्ही.के. वैश्य उम्र करीब 48 वर्ष निवासी वार्ड न.13 लहंगीर मोहल्ला थाना मनेंद्रगढ़
3. पीयूष अग्रवाल आ.स्व. सीता राम अग्रवाल उम्र करीब 36 वर्ष निवासी खेडिया टाकिज के पास थाना मनेन्द्रगढ़।
4. गोपाल वैश्य आ.बी.डी. वैश्य उम्र करीब 42 वर्ष निवासी वार्ड न. 13 लहंगीर मोहल्ला थाना मनेन्द्रगढ।
5. अनील कुमार आ.स्व. एल.एल. कोरी उम्र करीब 42 वर्ष निवासी वार्ड न. 13 लहंगीर मोहल्ला थाना मनेन्द्रगढ।
6. अशोक कुमार आ.स्व. विलाशा उम्र करीब 58 वर्ष उक्त सभी निवासी वार्ड न.13 जे.के.डी रोड थाना मनेन्द्रगढ
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…