
यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि विगत दिनों दिनांक 17/2/22 को ग्राम भदरा में एक 12 वर्षीय बालक रोड किनारे मोबाइल चला रहा था तभी उक्त दौरान एक मोटरसाइकिल में सवार हो तीन अज्ञात बदमाश नाबालिक को धमकी दे मोबाइल मांगे तथा मना करने पर उक्त बालक को जमीन पर पटक कर मारपीट कर उसके हाथ में रखा ओप्पो कंपनी का मोबाइल कीमती करीब ₹15000 को लूट कर भाग खड़े हुए उक्त रिपोर्ट के आधार पर पुलिस सहायता केंद्र बचरा पोड़ी मे पीड़ित बालक की मां श्रीमती पूनम के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिस पर उक्त अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध थाना खडगवा मे धारा 379,34 भा द वि का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त घटना की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया के पश्चात कोरिया पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्री पी पी सिंह के निर्देशन में एक पुलिस की विशेष टीम गठित किया गया जिसमें थाना प्रभारी उप निरीक्षक विजय सिंह, पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी उपनिरीक्षक ममता केरकेट्टा तथा जिला सूरजपुर के रामानुजनगर के प्रभारी उप निरीक्षक विकेश तिवारी को टीम द्वारा एवं साइबर सेल के आरक्षक प्रिंस राय,पुष्कल सिन्हा के सहयोग से उक्त प्रकरण के लूट के संदेहीयों का घटना पश्चात से पता तलाश किया जा रहा था जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 5/ 3/ 2022 को आरोपी मो. साबिर उर्फ शाबिद आ. मो. इब्राहिम जाति मुसलमान उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी नारायणपुर जिला सूरजपुर आरोपी गुलाम ताहा उर्फ मोटू आ. दीन मोहम्मद उम्र लगभग 19 वर्ष जाति मुसलमान उक्त दोनों निवासी नारायणपुर थाना रामानुज नगर जिला सूरजपुर (छ.ग. )को रामानुज नगर पुलिस के सहयोग से ग्राम बरबसपुर से गिरफ्तार कर लूटा गया मोबाइल ओप्पो कंपनी का कीमती लगभग ₹15000 तथा उक्त घटना में प्रयुक्त किया गया मोटरसाइकिल प्लैटिना कीमती करीब ₹60000 बरामद किया गया उक्त प्रकरण में से एक अन्य आरोपी फरार है जिसको लेकर पुलिस टीम पतासाजी कर रही है जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खड़गवा विजय सिंह, उप निरीक्षक सुश्री ममता केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक सुखलाल खलखो, आरक्षक मनोज सुनहरे, अनूप तिग्गा, जितेंद्र मिश्रा, मो. आजाद, संदीप साय, रवि शर्मा, राजेश कुमार, धनंजय निषाद, अनिल यादव, विनोद सिंह, एवं रामानुज नगर थाना से उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक विसुन देव पैकरा, आरक्षक दीपक यादव, मनीष साहू की सराहनीय भूमिका रही
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…