कोरिया पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध शराब बिक्री व परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यावाही करने के आदेश पर थाना प्रभारी खडगवा उनि विजय सिंह द्वारा टीम गठित कर थाना क्षेत्र अंतर्गत दौरान पेट्रोलिंग के अवैध जुआ सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर दिनांक 03.03.2022 को दौरान ग्राम भ्रमण पेट्रोलिंग मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम छोटे साल्ही खुटरापारा का नेम सिंह अपने घर में अवैध अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री कर रहा है जिस पर थाना प्रभारी द्वारा हमराह स्टाफ के मुखबीर के बताए स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही की गई जिस पर नेम सिंह पिता शिव सिंह 24 वर्ष निवासी छोटे सालही खुटरापारा के पास से अवैध अंग्रेजी शराब गोवा 136 नग कुल 24 .480 लीटर कीमती लगभग 17680 रुपए का बरामद किया गया ।आरोपी के द्वारा आबकारी अधिनियम का अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर एवं गिरफ्तार कर आरोपी को रिमांड पर न्यायालय भेजा गया ।उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खंडगवा उनि विजय सिंह,सउनि रामबाबू दोहरे ,प्रधान आरक्षक सुनील साहू ,महिला प्रधान आरक्षक रुकमणी बंजारे, आरक्षक सुरेश तिग्गा ,उमेश मिंज, जितेंद्र मिश्रा ,धनंजय कुमार सैनिक प्रमोद साहू
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…