
यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारीअनुसार मनेंद्रगढ़ क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 मे इन दिनों नव निर्माण नाली भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है कारण कि इसलिए ऐसा कहना पड़ रहा है कि मात्र लगभग 10-12 माह पूर्व उक्त नाली का नव निर्माण किया गया था जो सिर्फ 2 माह मे ही उक्त नाली का स्लैब धराशाई हो गया जो घटिया स्लैब प्रतीत होता है ऐसा वार्ड वासियों को कहना सूत्र यह भी बताते हैं कि ठेकेदार जितेंद्र त्रिपाठी के द्वारा उक्त नाली के कार्य को किया जा रहा था जिसमे जमकर लापरवाही एवं भ्रष्टाचार किया गया है सूत्रों से यह भी जानकारी मीडिया को मिली है कि वर्तमान पार्षद के कार्यकाल पूर्व ही उक्त टेंडर को 14 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई थी तथा कुछ लोगों के द्वारा अपना नाम ना बताने की शर्त पर जानकारी दे बताया कि उक्त नाली के बगल में एक मकान मालिक के द्वारा उक्त नाली से ही अपने वाहनों का आना-जाना होने की वजह से उक्त नाली की स्लैब पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है जो साफ साफ यह दर्शाता है कि उक्त नाली की स्लैब कितनी मजबूत थी के पश्चात उक्त सिलेब की चौड़ाई ज्यादा होने की वजह से पुराने स्लिप नहीं लग पा रहे हैं जिससे खुली नालियों से कई गंभीर बीमारियों को बुलावा दे रही है तथा मीडिया को यह भी जानकारी मिली कि उस मकान निर्माण मालिक की भी गलती मानी जाएगी जिन्होंने मकान निर्माण के लिए नाली को क्षतिग्रस्त कर दिया है उक्त विषय पर वर्तमान वार्ड क्रमांक 5 की पार्षद श्रीमती हमीदा खातून के द्वारा मीडिया को जानकारी दे बताया कि घटिया नाली सड़क निर्माण की जानकारी उन्होंने नगरपालिका इंजीनियर को फोटो के माध्यम से उसी समय उपलब्ध करा दी थी साथ ही साथ नाली निर्माण के स्लैब उक्त नव निर्माण भूमि संचालक के द्वारा छतिग्रस्त कर दिया गया है जिसे बोला गया है जिसने नगरपालिका को क्षति पहुंचाई है तथा ठेकेदार को जल्द से जल्द न्यू स्लैब डालने हेतु बोला गया था परंतु 6 से 8 माह हो चुके लेकिन अभी तक उक्त ठेकेदार के द्वारा स्लैब लगाने का कार्य नहीं किया गया है पार्षद के बताए अनुसार उक्त व्यक्ति के भूमि का निर्माण हो चुका है यदि उक्त मकान मालिक के द्वारा उक्त सिलेब को नहीं बनवाया जाता है व ठेकेदार भी उक्त ओर ध्यान नहीं देता तो जल्द ही पत्राचार के माध्यम से हमारे द्वारा न सिर्फ नगरपालिका ही नहीं उच्च अधिकारियों को भी मकान मालिक एवं ठेकेदार के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई जाएगी इन सब बातों से यह जाहिर होता है कि नाली निर्माण बहुत ही निम्न स्तर का हुआ था
ऐसा पार्षद महोदय का कहना है
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…