February 16, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अवैध नशीली दवाओं के ऊपर थाना खडगवा पुलिस की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक महोदय कोरिया के द्वारा अवैध नशीली मादक पदार्थों तथा दवाइयो पर कार्यवाही किए जाने निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में थाना प्रभारी खड़गवां उनि विजय सिंह द्वारा एक टीम गठित कर थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोलिंग टीम को रवाना किया गया था की दौरान पेट्रोलिंग सुचना मिली की चिरमिरी निवासी रिंकू दास उर्फ़ झरी पिता प्रमोद दास सा.छोटी बाजार बंगला दफाइ थाना चिरमिरी का मोटर साइकिल से कोतमा जिला अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से अवैध नशीली दवाई लेकर बिक्री करने हेतु खड़गवां की ओर आ रहा है सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवम नगर पुलिस अधीक्षक महोदय चिरमिरी के निर्देश पर थाना प्रभारी खड़गवा उनि विजय सिंह द्वारा हमराह स्टाफ के बताये हुए स्थान ग्राम भुकभुकी पहुँचकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी रिंकू दास उर्फ़ झरी के कब्जे से एक झोले में अवैध नशीली दवा *Spasmo proxyvon plus कुल 93 पत्ता 744 नग कीमती लगभग 16780 ₹ एवम् एक डिस्कवर मोटर साइकिल कीमती 35000 ₹**को जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया ।

आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा 22(c)Ndps एक्ट का पाये जाने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 151/2022 धारा22(c)Ndps कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय भेज गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि विजय सिंह ,आर.रवि शर्मा ,मो.आज़ाद ,धनंजय निषाद,हरीश शर्मा,संतोष साहू,सैनिक विनय श्याम की महत्वपुर्ण भूमिका रही।