February 6, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

मानव उत्थान सेवा समिति ने जरूरतमंद छात्र छात्राओं को …वितरण किए पाठ्य समाग्री

हम आपको बता दें कि मानव उत्थान सेवा समिति के द्वारा आदिम जाति कल्याण प्राथमिक शाला मौहारपारा वार्ड नंबर 10 मनेंद्रगढ़ में अध्यनरत छात्र छात्राओं को मिशन एजुकेशन के प्रभारी महात्मा कांति बाई के मार्गदर्शन में मानव सेवा दल के प्रांतपाल उग्रसेन पटेल, अश्वनी कुर्रे सहित जिला प्रमुख बलौद एवं बाबूलाल तथा उप जिला प्रमुख मोतीलाल सिंह की उपस्थिति में जरूरतमंद करीब 55 छात्र छात्राओं को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद पति जमील शाह, प्रधान पाठिका सलेसना एक्का , प्रांत संयोजक राजेश्वर सिंह, मंडल प्रमुख मनोदर राम , मंडल संयोजक उदय चंद, उपमंडल प्रमुख सलन अयाम, जिला प्रशिक्षक सेवक राम राजवाडे, टोली नायक, धर्मजीत, लालाराम ,पवन कुमार , नरोत्तम ,कु० सुनीता रजक यूथ विंग के कु० सावित्री ,कु० सरस्वती,कु० सरोज , उदय भान ,अनसुल, छत्तीसगढ़ कार्डिनेटर राजू मानिकपुरी के सहयोग से उक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ इस तरह मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा कोरोना काल से लगातार समय-समय पर किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य की जगह जगह प्रशंसा हो रही है