April 23, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

सूअरों के आतंक से वार्ड वासी परेशान… नगरीय प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान…


हम आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ रेलवे कॉलोनी वार्ड नंबर 3 में निवासरत रेल कर्मचारियों और उनके आश्रितों सहित अन्य वार्ड वासियों ने अपना नाम न बताने की शर्त पर मीडिया को जानकारी देकर बताया कि बेटा लाल महतो जो रेलवे विभाग से सेवा निर्वित होकर वार्ड नंबर 3 जो रेलवे परीक्षेत्र से लगा हुआ है जहां बेटा लाल परिवार सहित खुद के मकान में निवासरत है तथा उक्त मकान में ही बेटा लाल और उसके पुत्र चंदन के द्वारा सूअर पालन कर उक्त सुअरों को कॉलोनी में खुला छोड़ दिया जाता है उक्त वजह से सूअर रेलवे कर्मचारियों के घरों के आसपास दरवाजों के सामने मल मूत्र कर आए दिन गंदगी फैला देते हैं इसके अतिरिक्त वही रिहायशी क्षेत्र वार्ड नंबर 3 में ही सूअर को काटकर सूअर के मांस की बिक्री कर सूअर के अतडीयों और मल मूत्र गंदगी आदि को नगर पालिका मनेंद्रगढ़ द्वारा बनाई गई नालियों में डालकर नाली को जाम कर दिया जाता है जहां से निकल रही बदबू दुर्गंध से वार्ड वासियों का सांस लेना दूभर हो गया है जबकि उक्त बेटे लाल का आलीशान सूअर फार्म हाउस बौरीडाड मे बना हुआ है वहां पर सुअरों के मांस की बिक्री वह नहीं करता है इस तरह रेलवे कॉलोनी वार्ड नंबर 3 मे सुअरो के आतंक से परेशान हो चुके लोगों द्वारा आपत्ति जताने पर उक्त बेटा लाल महतो लोगों से बोलता है कि मेरा रिश्तेदार सपन महतो वार्ड नंबर 3 का पार्षद है वह आज तक कोई आपत्ति नहीं जताया तो तुम लोग मेरा……. उखाड़ लोगे नगर पालिका सफाई दरोगा और कई पत्रकारों को भी मैं खरीद चुका हूं मेरे खिलाफ नगर पालिका कार्यवाही नहीं करेगी इस तरह की बातें बोलकर वार्ड पार्षद और नगर पालिका सफाई दरोगा सहित पत्रकारों को भी बदनाम कर रहा है जिससे वार्ड पार्षद सपन महतो सहित नगर पालिका सफाई दरोगा पर कई तरह के लोग सवाल उठा रहे हैं कारण की एक ओर वार्ड पार्षद को वह रिश्तेदार बता रहा वहीं दूसरी ओर सफाई दरोगा को खरीद लेने की बात भी कर रहा शायद उक्त वजह से ही रिहायशी क्षेत्र वार्ड नंबर 3 में सूअर पालन कर वह बेखौफ सूअर के मांस की बिक्री कर कॉलोनी में गंदगी फैलाने वाले उक्त बेटा लाल सहित उसके पुत्र चंदन के खिलाफ कार्यवाही न कराके वार्ड पार्षद सपन महतो और सफाई दरोगा दोनों ही चुप्पी साधे बैठे हुए हैं ऐसा वार्ड वासियों द्वारा बताया जा रहा है तथा वार्ड वासियों का यह भी कहना है कि बेटा लाल महतो और उसका पुत्र चंदन वार्ड से दूर अपने फार्म हाउस बौरीडाड मे सुअर पालन कर सुअर के मांस की बिक्री करें हमें कोई आपत्ति नहीं है मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित नगर पालिका अध्यक्ष ध्यान दे.