
👉20 सीट की क्षमता वाली बस पर 120 यात्री सवार थे जो लखनऊ, टूरिस्ट परमिट पर संचालित की जा रही है यह बस..!!!
👉क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को बस का भौतिक सत्यापन किए जाने की जरूरत ,बैठक क्षमता कम बता कर की जा रही राजस्व की बड़ी चोरी.!!!
बीते 8/9 जून की दरमियानी रात लगभग 10:30 बजे शहडोल जयसिंह नगर के बीच पडने वाले ग्राम- खनौदी में तेज रफ्तार ओवरलोड पक्षीराज कंपनी की स्लीपर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस का चालक नशे में धुत था तथा उक्त बस तेज रफ्तार से चल रही थी तभी उक्त बस की एक पेड़ में जोरदार ठोकर मार दिया है जिसमें काफी संख्या में यात्रियों के चोटिल होने की खबर आ रही है बताया जाता है कि तेज रफ्तार चला रहे बस को चालक सुनील ने पहले एक कार को ठोकते ठोकते बचाया फिर रीवा की तरफ से आ रही एक दूसरी कंपनी की बस को भी ठोकते हुए आगे जाकर एक मोटे पेड़ में जा घुसा,ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.।।
विदित हो कि पक्षीराज कंपनी की प्रतिदिन ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट पर छ ग के बेमेतरा प्रयागराज लखनऊ तक जाने वाली ओवरलोड तेज रफ्तार बस एमपी 07 पी 8799 जिसकी सेटिंग छमता 20 सिलिपर व महामाया ट्र्वल्स रूपचंद मंगलानी के नाम पंजीकृत है का ग्राम खनोदी के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई है इन भीषण गर्मी के दिनों में यात्रा करने के लिए जहां यात्री परेशान हैं वही मात्र 20 सिलिपर कि कैपेसिटी वाली बस पर लगभग 120 यात्री लेकर यह यात्री बस प्रयागराज लखनऊ की तरफ जा रही थी जो शहडोल बस स्टैंड से निकलने के बाद काफी रफ्तार में चलाई जा रही थी तेज रफ्तार बस का यात्रियों ने विरोध भी किया था लेकिन नशे में धुत ड्राइवर और कंडक्टर ने किसी की भी नहीं सुनी और गाड़ी को अंततः पेड़ से जोरदार टक्कर मार दी,
👉बस संचालक मजदूरों की तस्करी करने चला रहे है ओवरलोड बसे 2 दर्जन से अधिक बसें इस मार्ग से कर रहा संचालित
इन दिनों बेमेतरा लखनऊ से उत्तर प्रदेश की तरफ और उत्तर प्रदेश से बिलासपुर की तरफ आने वाले मजदूरों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है जिसका फायदा यह बस मालिक उठा रहे हैं सभी बसों में जिनकी सीटिंग कैपेसिटी मात्र 20 सिलिपर की है लगभग 120 से डेढ़ सौ यात्री भरकर अनूपपुर शहडोल रीवा होते हुए आवागमन करते हैं जिसमें दर्जनभर थाने पड़ते हैं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जिला परिवहन अधिकारी जिले के ट्राफिक डीएसपी सूबेदार महोदय के नाक के नीचे से रोड टैक्स की बड़ी चोरी करने वाली पक्षीराज कंपनी की इन बसों का संचालन उसके बाद भी कार्यवाही नहीं होना प्रशासनिक नाकामी या फिर भ्रष्टाचार को उजागर करता है, बस के दुर्घटना होने के कुछ देर बाद बस मालिक ने अपनी दूसरी बस जिसका नंबर mp 07 p 9699 जो मंगलनी बस सर्विस प्रो ऑयल दास मंगलानी के नाम ग्वालियर आरटीओ में पंजीकृत है उसकी भी सीटिंग कैपेसिटी मात्र 20 सीट की है जबकि बस में दुर्घटनाग्रस्त यात्री बस से लगभग 120 लोगों को बैठा कर लखनऊ की तरफ रात 12:00 बजे रवाना किया गया है.!!!
👉क्या कहते हैं स्लीपर बसों में बॉडी निर्माण के नियम…???
इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह उत्पन्न होता है कि यह बस शहडोल की है इसके बस मालिक शहडोल में निवास करते हैं और बस का पंजीयन ग्वालियर में कराया गया है उक्त कंपनी की 4 बसें मानक के अनुरूप नहीं बनी है जिसमें बॉडी निर्माण एआईएस 0 52 एआईएस 119 के अनुसार बनाया जाना था 1 जनवरी 2017 और एक जनवरी 2018 से पूरे देश में प्रभावी है जिसमें मुख्यता बस की बाहरी चौड़ाई अधिकतम 2.60 होनी चाहिए किंतु इस बस की चौड़ाई 2.70 मीटर है इसी प्रकार सिलिपर बर्थ की चौड़ाई 1*2कि दसा में में न्यूनतम 600 मिली मीटर होनी चाहिए अर्थात 2 बरथो में 1200.mm होनी चाहिए जिसे बस मालिक ने घटाकर 9 90 एमएम बनाया है उल्लेखनीय है कि एआईएस 119 के अनुसार केंद्रीय मोटरयान नियमावली 1989 के नियम 936 के अनुसार अधिकतम ओवरहेड 60% को मानते हुए ऊपरी टियर तथा निचले टियर पर स्लीपर बर्थ होने की दशा में अधिकतम 30 सिलिपर बर्थ निर्मित हो सकते हैं जबकि इस बस मालिक के द्वारा चौड़ाई कम करके दो दो बसों में 40 सिलिपर बर्थ बनाया है जो मानक के अनुसार सही नहीं है सारे नियम को दरकिनार कर ग्वालियर आरटीओ से सेटिंग कर 20 सिलिपर में पास करा दिया है और बड़े पैमाने में टैक्स की चोरी कर रहा है. जो बस में बड़ी कमी पाई गई है, बस मालिक ने इन सभी स्लीपर बसों का पंजीयन शहडोल आरटीओ में भी करना चाहता था काफी मिन्नतें की किंतु आरटीओ शहडोल ने मानक के अनुरूप बस नहीं बनने के कारण इसकी एमपी 07 सीरीज से शुरू होने वाली सभी गाड़ियों का पंजीयन शहडोल जिले में करने से इनकार कर दिया था जिसे मोटर मालिक नागालैंड भी पंजीयन कराने की फिराक में था लेकिन ऑयल दास कि लगातार ग्वालियर की यात्रा बाबू साहब के लिए रात दिन की जाने वाली मेहनत रंग लाई और बस का पंजीयन नियम विरुद्ध तरीके से ग्वालियर आर टी ओ में हो गया
👉बस की बैठक क्षमता कम करा कर स्पेयर व ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट के टैक्स की बड़ी चोरी कर रहा है बस मालिक.!!!
उसकी मूल वजह यह है कि इस बस मालिक के द्वारा ग्वालियर में मात्र 20 सिलिपर पर पंजीकृत बस पर मात्र 4200 रुपए प्रति माह स्पेयर टैक्स पटा रहा है इसी कंपनी की और 2 दर्जन से अधिक बसें जिनकी लंबाई चौड़ाई और ऊंचाई और व्हीलबेस लगभग इसी बस के बराबर हैं प्रतिमाह ₹10000 स्पेयर टैक्स पटाती हैं इस शातिर मालिक ने टैक्स चोरी के लिए उक्त बस का पंजीयन शहडोल में ना करा कर अपने खास अधिकारी के पास ग्वालियर में पंजीयन कराया है आल इण्डिया परमिट का सेटिंग क्षमता कम दिखाकर मात्र ₹10000 कर पटा रहे हैं जबकि इस बस का लगभग ₹36500 प्रति महीना प्रदेश सरकार के खाते में टैक्स जाना चाहिए लेकिन यह बस मालिक अपने आप को सत्ता पक्ष का करीबी बताकर प्रत्येक बस में कई हजार रुपए महीना डकार रहा है यदि हम इस की सभी बसों की विस्तार से समीक्षा करें तो कई लाख रुपए प्रतिमाह इसके द्वारा प्रदेश सरकार की कर राजस्व की चोरी कर रहा है जिले के युवा ऊर्जावान और तेजतर्रार परिवहन अधिकारी को इस पूरे मामले को संज्ञान में लेकर इस बस को जप्त करा इसका भौतिक सत्यापन कराने की जरूरत है ताकि प्रदेश सरकार को होने वाली क्षति की भरपाई हो सके.!!!
👉कुछ दिन पूर्व भी हुई थी उक्त कंपनी की लेबरों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्
बीते 4 माह पहले इसी कंपनी की बेमेतरा कवर्धा लखनउ चलने वाली बस छत्तीसगढ़ के कवर्धा के पास कुकदुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें भी टूरिस्ट परमिट लेकर यह बस संचालक लेबरो की ढुलाई कर रहा था जिसमें दर्जन भर यात्री के चोटिल होने की खबर थी 3 यात्री के मृत्यु होने की भी खबर है, लगातार शिकायतों के बाद भी इस बस मालिक पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है यही वजह है कि यह अपनी मनमानी कर रहा है ओवरलोड यात्री बसों का संचालन कर रहा है बीते दिवस इस की 4 गाड़ियां अनूपपुर में भी ओवरलोड जप्त की गई थी जिनको उसके द्वारा न्यायालय में सुपुर्दगी में लिया गया है. और पुनः फिर ओवरलोड बसों का संचालन किया जा रहा है.!!!
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…