April 22, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नशीले पदार्थ का परिवहन करते आरोपी हुए गिरफ्तार मामला थाना सिटी कोतवाली बैकुंठपुर पुलिस का….

👉 यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अवैध नशीली पदार्थ के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के आदेशानुसार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मधुलिका सिंह उप पुलिस अधीक्षक नेल्सन कुजूर के मार्गदर्शन में निजात अभियान के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में दिनांक 07/06/22 को मुखबिर की सूचना पर तीन व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो से सूरजपुर की ओर से आनी के रास्ता बैकुंठपुर बिक्री करने आ रहे हैं कि सूचना पर ग्राम आनी हाई स्कूल के सामने मेन रोड पर घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ करने पर अभिमन्यु चौरसिया निवासी सासाराम बिहार , मनोज नायक निवासी हरापारा , किशन चौरसिया निवासी ओड़गी नाका का रहने वाला बताये।तलाशी लेने पर उनके कब्जे से नशीली सिरप कोडीन फोस्फेट 100 एम एल60 सीलबंद हालत कीमती 10500 रुपये और नशीली टेबलेट 120 कीमती 2971 पैशन प्रो मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 एक्स 0275 कीमती ₹50000 रूपये कुल जुमला रकम 63000 रुपए गवाहो के समक्ष जप्त किया गया तथा उक्त आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अश्वनी सिंह उप निरीक्षक कामेश्वर पैकरा आरक्षक क्रमांक 626 इलियास कुजूर 407 केशव सोनवानी 608 भानु प्रताप 442 दिनेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा।