👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ शहर के चर्चित योगा का प्रशिक्षण लगातार देते आ रहे वरिष्ठ समाजसेवी तथा योगा के प्रति समय-समय पर लोगों को जवानों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से करे योग रहे निरोग आयोजन कराने वाले मनेंद्रगढ़ शहर के प्रतिष्ठित सम्मानीय श्री संजय अग्रवाल हिंदुस्तानी जी के द्वारा योगा दिवस के उपलक्ष पर मनेंद्रगढ़ सहित कोयलांचल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम किया गया तथा योगा करने के फायदे भी बताए गए जिस विषय पर मीडिया को श्री संजय अग्रवाल हिंदुस्तानी जी के द्वारा जानकारी दे कर बताया कि मै सर्वप्रथम सबसे पहले मीडिया के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देता हूं और मेरा सुबह प्रातः 5:00 बजे से लेकर सुबह के 10:00 बजे तक विभिन्न जगहों पर आज शिविर लगाए गए थे और अंतिम शिविर में लेदरी के सामुदायिक भवन में cisf के जवानों तथा एसईसीएल की ओर से संपन्न हुआ जिसका अभी समुदायिक भवन में समापन भी हुआ है और मेरा अब तक का 125 वां नि.शुल्क शिविर सफलतापूर्वक पूरा हुआ है मेरा एक ही उद्देश्य है एक ही सिद्धांत है कि योग जन जन तक पहुंचे और इससे हर एक बच्चा बड़ा चाहे बचपन का हो या 55 का हर व्यक्ति स्वस्थ हो सुखी हो इसी के साथ में शुभकामनाएं देता हूं इसके पूर्व दिनांक में भी कई योग शिविर हुए हैं आज मेरा विभिन्न जगहों पर 5 शिविर का आयोजन किया गया पहला इंस्टिट्यूट रेलवे मनेंद्रगढ़,दूसरा ब्रह्मकुमारी प्रजापति, तीसरा केंद्रीय विद्यालय मनेंद्रगढ़ चौथा शिविर केंद्रीय विद्यालय झगराखाड और पांचवा शिविर एसईसीएल के समुदायिक भवन लेदरी मे एसईसीएल के अधिकारियों कर्मचारियों सहित सी आई एस एफ बटालियन खोगापानी बी. सीम की उपस्थिति में संपन्न हुआ
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित योग प्रशिक्षक संजय अग्रवाल हिंदुस्तानी हसदेव क्षेत्र के जी.एम श्री.यू. टी कनझरकंर, सीआईएसएफ कंपनी कमांडर, खोगापानी, राजेश कुमार चौधरी क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी हसदेव जीएम ऑफिस, की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुई जीएम साहब द्वारा स्वस्थ रहने के लिए योगा पर प्रकाश डाला गया कि ज्यादा से ज्यादा लोग उक्त कार्यक्रम में शामिल होने योगा करने और स्वस्थ रहने पर भी जोर दिया गया कार्यक्रम के अंत में आए हुए मीडिया के पत्रकार बंधुओं को जवानों सहित secl कर्मचारी तथा अधिकारियों की मौजूदगी में योग प्रशिक्षक संजय अग्रवाल हिंदुस्तानी जी की उपस्थिति में पुष्पगुच्छ देकर हौसला वर्धन किया गया
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…