March 22, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

शादी का झांसा दे नाबालिग को भगा अनाचार करने वाला आरोपी हुआ हुआ गिरफ्तार… पढ़े क्या है पूरा मामला…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

👉रिपोर्ट के महज 24 घंटे के अंदर अपहृता को भी बरामद कर पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द

👉थाना पेंड्रा के अ. क्र 245/22 धारा 363, 366, 376, भा.द.वि तथा 4, 6 पास्को एक्ट

👉 आरोपी नाम- संदीप कुमार चौधरी आ. स्व. पंचराम चौधरी उम्र करीब 22 वर्ष निवासी खूंटापारा -भलौर थाना मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया, छ0ग

थाना पेंड्रा क्षेत्र अंतर्गत का एक मामला प्रकाश में आया है जहां नाबालिक को शादी का झांसा दे भगाकर ले जाने तथा दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को महज 24 घंटे के अंदर मनेंद्रगढ़ के भलौर से पेंड्रा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उक्त आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है उक्त मामला इस प्रकार से है कि थाना पेंड्रा मे दिनांक 20/06/2022 को पीडिता का पिता रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिग पुत्री ड्रेस पहनकर स्कूल गई थी जो वापस नहीं आई पता तलाश किया तो ज्ञात हुआ कि इसकी नाबालिग लड़की को संदीप चौधरी बहला-फुसलाकर भगा ले गया है । पीड़ित के रिपोर्ट पर थाना पेंड्रा में अपराध क्र0 245/ 22 धारा 363 भा.द.वि कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी पेंड्रा के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया के पश्चात *पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल* के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला श्री अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में थाना पेंड्रा की संयुक्त पुलिस टीम गठित कर मामले में अपहृत बालिका एवं आरोपी का पतासाजी करने हेतु निर्देश दिए दिए गए तभी थाना पेण्ड्रा की पुलिस टीम के द्वारा पतासाजी के दौरान अपहृत बालिका के लोकेशन की जानकारी लेकर कोरिया जिले से आरोपी
संदीप कुमार चौधरी पिता स्वर्गीय पंचराम चौधरी उम्र लगभग 22 साल निवासी खूंटापारा भलौर थाना मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया के कब्जे से अपहृत बालिका को बरामद किया गया। प्रकरण में धारा 363,366, 376 भा.द.वि एवं 4, 6 पास्को एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी संदीप कुमार चौधरी पिता स्वर्गीय पंचराम चौधरी और 22 साल निवासी खूंटापारा भलौर थाना मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया, छ0ग
को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

मामले में आरोपी गिरफ्तारी से लेकर अपहृता बरामदगी तक की कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान थाना प्रभारी पेंड्रा उप निरी धर्म नारायण तिवारी, सहायक उप निरीक्षक सहस राम रजक, प्रधान आरक्षक आडिल एवं महिला आरक्षक सरिता मरावी की सराहनीय भूमिका रही