जनकपुर :- कोरिया जिले के वन परीक्षेत्र कुवांरपुर का मामला जहां बीती रात भालूओं के झुंड की लड़ाई हो गई जिसमें एक मादा भालू की मृत्यु हो गई| मिली जानकारी के अनुसार वन परीक्षेत्र कुवांरपुर के मलकडोल के झलहापारा के पास रात में भालू का झुंड विचरण कर रहा था. जिसमें भालू की संख्या 4 बताई जा रही है जिम में बच्चे भी शामिल थे| मगर अचानक से इन भालू में भिड़ंत हो गई जिसमें एक मादा भालू की मृत्यु हो गई. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि भालूओ के लड़ने की आवाज उनके घर तक आ रही थी| घटना की जानकारी मिलते ही वन अमला घटनास्थल पर पहुंचा और घटनास्थल की मुआयना किया गया. जिसके बाद पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा मृत मादा भालू का पोस्टमार्टम किया गया| जिसके बाद वन अधिकारियों द्वारा मृत माता भालू का अंतिम संस्कार किया गया|
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…