
👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जहां पुलिस द्वारा बड़ी तेज फुर्ती दिखाते हुए चोरी किया हुआ लाखों रुपए का दो पहिया वाहन बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है उक्त मामला इस प्रकार से है कि प्रार्थी बाबू सिंह पिता बुटन सिंह निवासी शिवपुर कठौतिया पारा थाना चरचा का थाना में उपस्थित हो रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी 3 माह पूर्व चरचा के राधेश्याम से उसका हीरो होंडा सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक CG-16-D-4241 को खरीदा था जिसे दिनांक 1/5/2022 को प्रतिदिन की तरह अपने घर के बाहर खड़ा किया हुआ था जिसे कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है प्रार्थी के रिपोर्ट अनुसार थाना चरचा के अ. क्र 190 / 2022 धारा 379 भा. द. वि के तहत धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया क्षेत्र में वाहन चोरी की लगातार हो रही घटना को देखते हुए कोरिया पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में लगातार पुलिस की विशेष टीम गठित कर अज्ञात वाहन चोर का पता तलाश किया जा रहा था के पश्चात संदेही आरोपी देव प्रसाद उर्फ अनिल आ. गोपाल सिंह उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम पतरापाली ( बैकुंठपुर) को हिरासत में लेकर उक्त घटना के संबंध में पूछताछ किए जाने पर उक्त प्रकरण के विषय में चोरी किया गया हीरो हौंडा सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक CG-16-D-4241 कीमती करीब ₹15000 को चोरी करना स्वीकार करते हुए पृथक से निम्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई चार अन्य वाहन
1- हीरो ग्लैमर क्रमांक CG-15-CN- 1417
2- हीरो ग्लैमर क्रमांक CG-16-CG- 9456
3- काले रंग का टीवीएस वाहन बिना नंबर
4- स्लेटी रंग का हौंडा स्कूटी सोल्ड
को भी चोरी कर रखना बताते हुये उक्त वाहन को चोरी कर अपने पास रखना बताने पर आरोपी के कब्जे से उक्त मोटर सायकल कुल जुमला कीमती करीब 2,50000 /रु को बलरामपुर व सूरजपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बरामद कर आरोपी के विरुद्ध अपराध घटित करना प्रमाणित पाए जाने से आरोपी देव प्रसाद उर्फ अनिल आ. गोपाल सिंह उम्र करीब 24 वर्ष निवासी पतरापाली थाना बैकुंठपुर जिला कोरिया छ.ग के विरुद्ध अ.क्र 190/2022 धारा 379 भा. द. वि का अपराध घटित करना प्रमाणित पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चरचा अनिल साहू के मार्गदर्शन में सा. उ. नि अमर जायसवाल के नेतृत्व में प्र.आर प्रेमलाल टप्पो, आर. साकेत मरकाम, वसीम रजा, मधु राजवाड़े, सैनिक विकास सिंह की सराहनीय भूमिका रही
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…